UP Weather Update IMD Alert for rain Thunderstorms From 28th April Lucknow Agra Moradabad Mausam Samachar
UP Weather News: उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही थी, जिसने लोगों का जीना मुहाल कर रखा था. लेकिन, रविवार शाम को कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश की बौछारें देखने को मिलीं, जिसके बाद मौसम बदलाव देखने का मिला है और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक आज (28 अप्रैल) भी पूर्वी यूपी में कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश होने का अनुमान जताया गया है. अगले एक हफ्ते तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, जिससे तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश की बौछारें पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने और 40-45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान की चेतावनी दी गई है. मंगलवार को पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है. 30 अप्रैल को पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज़्यादातर हिस्सों में जोरदार बारिश होगी, जबकि 1 और 2 मई को दोनों संभागों में मेघ गर्जन के साथ कई जगहों पर तेज बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में आंधी के साथ बारिश का अलर्ट
यूपी में आज सिद्धार्थनगर, जौनपुर, मीरजापुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, गोरखपुर और बलिया में एक या दो जगहों पर बारिश होगी, जबकि महाराजगंज, कुशीनगर और देवरिया में कई जगहों पर धूल भरी आंधी-तूफान और मेघ गर्जन के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में 40-50 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
यूपी में प्रयागराज, सुल्तानपुर, कानपुर, हमीरपुर और वाराणसी सर्वाधिक गरम जिले रहे. यहां अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस को पार गया, जबकि अयोध्या, लखनऊ, बांदा, झांसी, आगरा, गोरखपुर, बस्ती, बहराइच, चुर्क, गाजीपुर और बलिया जैसे जनपदों में अधिकतम तापमान 43-42 डिग्री के आसपास तक रहा. इससे लोगों को पसीना निकाल दिया. हालांकि इस हफ्ते लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
‘पूरे PAK को दोषी बताना गलत’, पाकिस्तान का पानी रोकने का फैसला BKU नेता नरेश टिकैत को नहीं पसंद