हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, फिर किया युद्धविराम का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच काफी ज्यादा तनाव बढ़ गया है. लेकिन इस स्थिति में भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. उसने चौथी बार युद्धविराम का उल्लंघन किया है. पाकिस्तानी सेना की चौकियों से पुंछ और कुपवाड़ा में गोलीबारी की गई है. भारतीय सेना ने एक्शन लेते हुए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. पाक सेना ने रविवार देर रात युद्धविराम का उल्लंघन किया.
पहलगाम हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई. इसके बाद भारतीय सेना एक्शन में है. भारत ने जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं. उरी में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकी मारे गए थे. लेकिन इस बीच पाकिस्तान की हरकतें बंद नहीं हो रही है. पाकिस्तानी ने सेना ने पुंछ और कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पार से बिना किसी उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी. उसने स्मॉल आर्म्स से गोलीबारी की. पाकिस्तान ने चौथी बार युद्धविराम का उल्लंघन किया है.
अपडेट जारी है…
यह भी पढ़ें : जब लक्षद्वीप पर भी पाकिस्तान की नीयत हुई खराब, सरदार पटेल ने तोड़ दिया था मोहम्मद अली जिन्ना का सपना