Asaduddin Owaisi told for Pakistan you are half a century behind India Pahalgam terror attack
Pahalgam Terror Attack: एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को एक बार फिर से लताड़ा है. ओवसी ने पाकिस्तान से कहा कि तुम भारत से आधा सदी पीछे हो. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक बार फिर से पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया है. ओवैसी ने महाराष्ट्र के परभणी में वक्फ बिल को लेकर लोगों को रविवार को संबोधित किया. उन्होंने इस पब्लिक मीटिंग के दौरान पाकिस्तान पर प्रतिक्रिया जाहिर की.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ”अब जो लोग पाकिस्तान में बैठकर बकवास कर रहे हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि भारत से आपका वक्त आधा घंटा पीछे है, लेकिन आधा घंटा नहीं, आधा सदी भारत से पीछे है. तुम्हारे मुल्क का बजट हमारी मिल्ट्री के बजट के बराबर भी नहीं है.”
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने उठाए सख्त कदम –
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा पर प्रतिबंध लगा दिया है. अटारी-वाघा बॉर्डर को भी बंद कर दिया है. पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थे. ये सभी लोग पहलगाम में घूमने पहुंचे थे. इस हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. भारत के एक्शन के बाद पाकिस्तान ने अपना एयर स्पेस बंद कर दिया है. अब भारतीय फ्लाइट्स पाकिस्तान के एयर स्पेस में नहीं जा पाएंगी.
भारत से युद्ध नहीं करना चाहता पाकिस्तान –
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है, लेकिन पाकिस्तान भारत से युद्ध नहीं करना चाहता है. यह बात पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कही है. उन्होंने कहा है कि भारत पानी को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहा है, लेकिन हम भारत से युद्ध नहीं करना चाहते हैं. अगर युद्ध के हालात बने तो पाकिस्तान भी जवाब देगा.
पाकिस्तान हमसे आधा घंटा नहीं बल्कि आधी सदी पीछे हैं।#Pahalgam #AsaduddinOwaisi #PahalgamTerroristAttack #AIMIM #PahalgamAttack #owaisi #TerroristAttackpic.twitter.com/15jP4fbgMY
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) April 27, 2025
यह भी पढ़ें : हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, लगातार चौथे दिन LoC पर तोड़ा सीजफायर; भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब