पीएम मोदी से मिलेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, NSA अजीत डोभाल भी होंगे बैठक में शामिल

पहलगाम में 22 अप्रैल हुए आतंकी हमले के बाद से ही केंद्र सरकार एक्शन मोड में है. बता दें कि पहलगाम में हुए हमले में अलग-अलग राज्यों से घूमने आए 26 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद अब रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और इस दौरान उनके साथ एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद रहेंगे. इस वजह से रक्षामंत्री की इस बैठक को कई मायनों में अहम माना जा रहा है. इस बैठक में पहलगाम आतंकी हमले के संबंध में चर्चा होने की उम्मीद है.
यहां आपको बता दें कि इससे पहले रविवार को राजनाथ सिंह ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान से मुलाकात की थी और पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में सैन्य तैयारियों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की थी.
40 मिनट चली थी बैठक
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अलग-अलग राज्यों से घूमने गए 26 पर्यटक मारे गए थे. इसी के संबंध में सुरक्षा को लेकर दिल्ली के रक्षा मंत्री के आवास पर हुई बैठक लगभग 40 मिनट तक चली थी.
जम्मू-कश्मीर में क्या है स्थिति
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल छिपे हुए आतंकियों को पकड़ने के लिए चप्पे-चप्पे की छानबीन कर रहे हैं और इसी क्रम में अबतक 10 आतंकियों के घरों को जमींदोज भी किया जा चुका है. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान लगातार एलओसी पर युद्धविराम का उल्लंघन कर रहा है. हालांकि, भारतीय सेना की ओर से उसे इस तरह की गोलीबारी का कड़ा जवाब भी दिया जा रहा है.