News

Pahalgam Terror Attack You acted like ISIS Asaduddin Owaisi Omar Abdullah and Shashi Tharoor lashed out Pakistan


Jammu Kashmir Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बीजेपी नेताओं के बाद विपक्ष में जो सबसे ज्यादा पाकिस्तान की मुखालफत कर रहे हैं उन तीन नाम प्रमुख हैं. पहला नाम है AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का. दूसरे नंबर पर हैं जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला. जिन्होंने आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान की कड़ी निंदा की है. वहीं, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बिलावल भुट्टो को करारा जवाब दिया.

महाराष्ट्र में AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमेशा खुद को परमाणु ताकत वाला देश बताता है, लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि अगर वे किसी देश में घुसकर बेगुनाह लोगों को मारेंगे तो वह देश चुप नहीं रहेगा. चाहे सरकार कोई भी हो, हमारी जमीन पर हमारे लोगों को मारकर और धर्म के नाम पर हमला करके आप किस धर्म की बात कर रहे हैं?

‘आपने ISIS जैसी हरकत की है’
पाकिस्तान पर तंज कसते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आपने आईएसआईएस जैसी हरकत की है. मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि अगर कश्मीर हमारा हिस्सा है तो कश्मीरी लोग भी हमारे अपने हैं. हमें कश्मीरियों पर शक नहीं करना चाहिए.

‘पाकिस्तान के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है’
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के पहलगाम हमले की जांच को लेकर दिए बयान को उमर अब्दुल्ला ने खारिज करते हुए कहा था कि पहले तो उन्होंने यह स्वीकार नहीं किया कि पहलगाम में कुछ हुआ है. फिर उन्होंने यहां तक ​​कह दिया कि यह भारत ने किया है. उन्होंने ही सबसे पहले हम पर आरोप लगाया था, इसलिए उनके बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है. जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भावुक होते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री होने के नाते हमने लोगों को न्योता दिया था यहां आने के लिए. मेजबान होने के नाते मेरी जिम्मेदारी थी कि मैं सभी को यहां से सुरक्षित भेजूं लेकिन नहीं भेज पाया. इस हमले ने हमें अंदर से खोखला कर दिया है.

‘हमारी तुलना में उनकी तरफ ज्यादा बहेगा खून’
सिंधु जल संधि स्थगित होने के बाद बीते दिनों पीपीपी चीफ बिलावल भुट्टो ने भारत को खून बहने की धमकी दी थी. जिस पर करारा जवाब देते हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि अगर खून बहेगा, तो यह संभवत हमारी तुलना में उनकी तरफ ज्यादा बहेगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ हमारी कोई साजिश नहीं है, लेकिन अगर वो कुछ करते हैं तो उन्हें जवाब के लिए तैयार रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें:

‘शहबाज शरीफ धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का’, PAK आर्मी पर भड़का इमरान खान की पार्टी का नेता



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *