News

Pahalgam Terror Attack Anamika Jain Ambar targeted folk singer Neha Singh Rathore


Anamika Jain Ambar Vs Neha Singh Rathore: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के बयान पर कवयित्री अनामिका जैन अंबर ने जमकर निशाना साधा. उन्होंने सोमवार (28 अप्रैल, 2025) को कहा कि जहां पूरा देश एकजुट है. पूरा देश एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो गद्दारों की भाषा बोल रहे हैं.

अनामिका जैन अंबर ने कहा कि जो लोग ये कह रहे हैं कि जैसे ही आतंकी घटना घटती है ये सरकारी पत्रकार ये सरकारी कवि गाने लग जाते हैं जैसे ये कवि जाकर पाकिस्तान में बम फोड़ आएंगे. इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘गद्दारों की भाषा बोलने वालों, हम में इतनी हिम्मत है कि दुश्मन को दुश्मन कहकर ललकारते हैं. दुश्मनों की भाषा बनकर देश विरोधी हथियार नहीं बनते.’

दुश्मन का हथियार बन गए: अनामिक अंबर

अनामिका जैन अंबर ने कहा कि पता होना चाहिए कि ये घटनाएं जो हुई हैं न इसे भूलेंगे न भूलने देंगे. इसे याद रखा जाएगा. सेना से शौर्य के प्रमाण नहीं मांगे जाते. हमारी कविताओं पर प्रश्न उठाने से पहले ये जान लेना जरूरी है कि हममें कम से कम इतनी हिम्मत तो है कि हम दुश्मन को दुश्मन कह रहे हैं. आपने क्या किया, आपने तो देश के विरोध में जाकर ऐसी भाषा बोली कि दुश्मन का हथियार बन गए. अपने ही देश के लोगों को टारगेट करने लग गए. 

अगर आपमें हिम्मत नहीं है तो गाली देना बंद करें: अंबर

उन्होंने आगे कहा कि अगर आपमें सच को सच कहने की हिम्मत नहीं है तो इस देश के प्रधान सेवक को और देश के लोगों को कम से कम गाली देना बंद करें. प्रश्न पूछने में और आरोप लगाने में बहुत अंतर है. आपने सीधे-सीधे निर्धारित कर दिया है कि इस आतंकवाद के पीछे किसका हाथ है. जहां देश एकजुट होकर दुश्मन को सबक सिखाने की बात कर रहा है, वहां आप अपने देश पर उंगली उठा रहे हो. 

क्या कहा था नेहा सिंह राठौर ने ?

नेहा सिंह राठौर ने बीते दिनों एक्स पर वीडियो पोस्ट कर तल्ख लहजे में केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने पहलगाम हमले और बिहार चुनाव का भी जिक्र किया. नेहा सिंह राठौर ने कहा कि एक फोन कॉल से दूसरे देशों की वार रुकवाने वाले अपने ही देश में आतंकवादी हमला नहीं रोक पाए. 

ये भी पढ़ें:

क्रिकेट के दौरान लगाया ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा, भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला; 15 अरेस्ट





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *