Fashion

Hapur Anti corruption team arrested BSA clerk while taking bribe ann


Hapur News:  हापुड़ में बीएसए ऑफिस में तैनात बाबू और एक संविदाकर्मी को मेरठ एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इनके द्वारा एक स्कूल संचालक से दूसरे स्कूल की मान्यता को रिन्युअल करने के नाम पर रिश्वत के रूप में 70 हजार रुपये लिये जा रहे थे. एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई के बाद से बीएसए कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है. इस पूरे मामले में बीएसए रितु तोमर की भूमिका भी संदिग्ध रूप से देखी जा रही है. जानकारी के अनुसार स्कूल संचालक सुकुमार के द्वारा स्कूल के नवीनीकरण के लिए हापुड़ में बीएसए कार्यालय में आवेदन किया गया था. 

आरोप है कि यहां बाबू दीपेंद्र कुमार और संविदा कर्मी निखिल शर्मा ने स्कूल संचालक से रिश्वत के लिए डिमांड की थी. इसकी शिकायत स्कूल संचालक सुकुमारने मेरठ एंटी करप्शन टीम से की. एंटी करप्शन की टीम ने सुकुमार से 70 हजार रुपये के नोट बाबू को दिलवाए. जब बाबू ने रुपये लेकर गिनना शुरू किया, तभी एंटी करप्शन टीम ने बाबू दीपेंद्र कुमार और संविदाकर्मी निखिल शर्मा को दबोच लिया. टीम दोनों को अपने साथ गिरफ्तार कर देहात थाने ले गई. एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई के बाद से बीएसए कार्यालय में हड़कंप मच गया.

बीएसए की भूमिका की भी होगी जांच
बीएसए कार्यालय में स्कूलों की मान्यता के नवीनीकरण करने के नाम पर बीएसए रितु तोमर की नाक के नीचे रिश्वत का खुला खेल चल रहा था, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि रिश्वत के इस खेल में बीएसए की भूमिका भी संदिग्ध रही होगी. इसकी भी जांच के लिए एंटी करप्शन टीम बाबू से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

शिकायतकर्ता सुकुमार सगाड़िया ने बताया कि उनका हापुड़ के पिलखुवा में भविष्य पब्लिक स्कूल है और वह स्कूल में प्रधानाचार्य हैं. 19 अप्रैल को बीएसए रितु तोमर ने उनके स्कूल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के समय बाबू दीपेंद्र शर्मा भी मौजूद थे. निरीक्षण के बाद उन्हें किसी तरह का कोई नोटिस या शिकायती लेटर दिया गया. बीएसए को स्कूल से संबंधित सभी तरह के कागज भी दिखाए गए थे.

बाबू ने दी थी स्कूल बंद करने की चेतावनी
सुकुमार ने आरोप लगाया कि 23 अप्रैल को बाबू दीपेंद्र शर्मा का फोन आया और उन्होंने उन्हें मिलने के लिए बुलाया. जिसके बाद वह जब ऑफिस पहुंचे, तो बाबू ने उनसे 75 हजार रुपये की डिमांड की. बाद में कम करते हुए 70 हजार रुपये देने के लिए कहा और न देने पर स्कूल को बंद किये जाने की चेतावनी दी.

सुकुमार ने बताया कि बाबू ने कहा कि मान्यता को पुनः रिन्युअल कराना है. सुकुमार ने आरोप लगाया कि रुपये लेने के लिए बाबू दीपेंद्र के द्वारा बीएसए रितु तोमर का भी नाम लिया जा रहा था. आज मंगलवार को रुपये देते हुए बाबू को एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा है.

(हापुड़ से विपिन शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: मैनपुरी में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश, आसामजिक तत्वों ने उखाड़ी बाबा साहेब की प्रतिमा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *