Sports

कहां छिपे बैठे हैं पहलगाम हमले के 3 सबसे बड़े गुनहगार, जानें खुफिया एजेंसियों का इनपुट












पहलगाम हमले के साजिशकर्ताओं पर सुरक्षा एजेंसियों का इनपुट.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) के बाद भारत 26 लोगों की जान लेने वाले आतंकवादियों की लगातार तलाश कर रहा है. खुफिया एजेंसियां भी घाटी में लगातार एक्टिव हैं और पता लगाने की कोशिश में जुटी हैं कि आतंकी आखिर कहां छिपे बैठे हैं. वहीं उनके आकाओं के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. इस मामले में खुफिया एजेंसियों ने बड़ा खुलासा किया है. इनके मुताबिक, पहलगाम हमले के 3 सबसे बड़े गुनाहगार यानी कि तीनों साजिशकर्ताओं में एक कश्मीर में और दो पाकिस्तान में छिपे बैठे हैं. 

ये भी पढ़ें-कब, कहां, कैसे वार… PM मोदी ने सेना को दे दिया ‘फ्री हैंड’, जरा सिग्नल समझिए

पहलगाम हमले के साजिशकर्ता कौन?

बता दें कि पहलगाम हमले का पहला साजिशकर्ता लश्कर ए तैयबा का चीफ हाफिज सईद है. दूसरा लश्कर का डिप्टी चीफ सैफुल्ला और तीसरा कश्मीर में मौजूद हाशिम मूसा. हाशिम मूसा की तलाश में सुरक्षाबलों का जबरदस्त तलाशी अभियान चलाया हुआ है. खुफिया एजेंसियों को शक है कि आतंकी हाशिम साउथ कश्मीर में कहीं जंगलों में छिपा है. आशंका जताई जा रही है कि कश्मीर के जंगलों से वह पाकिस्तान भागने की फिराक में है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उस पर 20 लाख रुपए का इनाम रखा है. 

हाशिम मूसा की तलाश तेज

अगर हाशिम मूसा जिंदा पकड़ा गया तो वह पाकिस्तान के खिलाफ सीधा सबूत होगा. वह सिर्फ एक कट्टर आतंकी ही नहीं बल्कि पाकिस्तानी सेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप में पैरा कमांडों भी है. बाद में उसने लश्कर-ए-तैयबा जॉइन कर लिया. लश्कर के आकाओं ने उसे गैर कश्मीरीलोगों और सुरक्षा बलों पर हमले करने के लिए एक खास मिशन पर कश्मीर भेजा है. हाशिम मूसा अक्टूबर 2024 में कश्मीर के गांदरबल के गागनगीर में हुए हमले में भी शामिल था. इस हमले में छह गैर-स्थानीय लोग और एक डॉक्टर मारे गए थे.

6 आतंकी हमलों से कश्मीर को दहलाया

आतंकी मूसा का हाथ बारामूला के बुटा पथरी में हुए हमले में भी था. इसमें सेना के जवान और दो सेना के पोर्टर शहीद हो गए थे. वह कश्मीर में करीब 6 आतंकी हमलों में शामिल रह चुका है. पहलगाम आतंकी हमले में भी पाकिस्तानी आतंकवादियों  हाशिम मूसा और अली भाई और कई स्थानीय आतंकियों आदिल थोकर और आसिफ शेख की भूमिका का खुलासा हुआ है. 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *