Fashion

UP 42 judges transferred Sambhal District Judge Kamlesh Kuchhal transferred Jhansi Check Full List


UP 42 Judge Transfer: उत्तर प्रदेश में 42 जजों के तबादले की खबर सामने आई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 42 न्यायिक अधिकारियों के तबादले हुए हैं. यूपी के अलग-अलग जिलों में तैनात न्यायिक अधिकारियों को नई तैनाती मिली है. इसके पहले सोमवार को भी 62 जजों के तबादले हुए थे. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 42 डिस्ट्रक्ट एंड सेशंस स्तर के न्यायिक अधिकारियों के तबादले किए है.

यूपी के 42 डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जजों को नई तैनाती मिली है. वाराणसी के डिस्ट्रिक्ट जज संजीव पांडेय को मेरठ भेजा गया है. इसके साथ ही संभल के डिस्ट्रिक्ट जज कमलेश कुच्छल झांसी के नए जिला जज बने है. वहीं भदोही के डिस्ट्रिक्ट जज दुर्ग नारायण सिंह संभल के नए जिला जज होंगे और अलीगढ़ के डीजे संजीव कुमार प्रयागराज के नए जिला जज बने हैं. इसके अलावा संतोष राय को प्रयागराज जिला जज से मुजफ्फरनगर जिला जज बनाकर भेजा है. मथुरा डीजे आशीष गर्ग को गाजियाबाद का नया जिला जज बनाया गया. इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर रजिस्ट्रार जनरल राजीव भारती ने यह अधिसूचना जारी की है.

(प्रयागराज से सौरभ कुमार की रिपोर्ट)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *