Fashion

Pahalgam terrorist attack protest by ex servicemen Seema Jagran Manch jantar mantar delhi ann


Protest At Jantar Mantar In Delhi: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ देशभर में गुस्सा देखा जा रहा है. इसी कड़ी में सीमा जागरण मंच और पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया गया, जिसमें भारतीय सेना से जुड़े पूर्व सैनिकों ने हिस्सा लिया.

प्रदर्शन की शुरुआत शंखनाद के साथ हुई, और “जहां हुआ हिंदुओं पर वार, पूरा देश करेगा प्रहार” जैसे नारों के साथ प्रदर्शन किया गया. पूर्व सैनिकों ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और सरकार को अपना समर्थन जताया.

‘हम पूर्व सैनिक भी लड़ाई के लिए हैं तैयार’
पूर्व वायु सैनिक शैलेंद्र जयसवाल ने कहा, “हम सरकार के साथ हैं. सरकार को हमसे जो भी सहयोग चाहिए, हम तैयार हैं.” वहीं, पूर्व सैनिक बलविंदर सिंह शर्मा ने कहा, “जो भी भारत के विरुद्ध कार्रवाई करेगा, हम पूर्व सैनिक भी लड़ाई के लिए तैयार हैं.”

‘पाकिस्तान की हरकत का अब लेना चाहिए कड़ा बदला’
प्रदर्शन में सीमा जागरण मंच से जुड़ी महिलाओं ने भी जोरदार भागीदारी की. एक महिला प्रदर्शनकारी ने कहा, “पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत पर हमें 1 के बदले 1000 सैनिकों के सिर चाहिए.” मृदुला नामक महिला ने कहा, “पाकिस्तान की हरकत का अब कड़ा बदला लेना चाहिए, क्योंकि वहां के लोग इंसान नहीं, पत्थर बन चुके हैं.”

सीमा जागरण मंच के अध्यक्ष नितिन कोहली ने कहा, “हम अपना दुख और गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. सरकार जो निर्णय लेगी, हम उसके साथ हैं. पाकिस्तान पर ऐसा प्रहार हो कि वह दोबारा हमला करने की सोच भी न सके.”

‘ हमें अब स्थायी समाधान की ओर बढ़ना होगा’
एयर मार्शल ओपी तिवारी ने पाकिस्तान पर तीखा वार करते हुए कहा, “पाकिस्तान चीफ कुछ और चाहता था, लेकिन कुछ और हो गया. इससे भारत की जनता एकजुट हो गई है. मैं सभी विपक्षी पार्टियों से अपील करता हूं कि पाकिस्तान का झंडा जलाया जाए, जिससे आतंकियों का मनोबल टूटे. हमें अब स्थायी समाधान की ओर बढ़ना होगा.”

उन्होंने आगे कहा, “पाकिस्तान की सेना का मनोबल गिर चुका है. इस बार हर दिशा से जवाबी स्ट्राइक होगी. अब पाकिस्तान की जनता ही उनकी सेना के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी.”

ये भी पढ़ें: अक्षय तृतीया पर दिल्ली में 21,000 शादियां, कारोबार में इतने हजार करोड़ के इजाफे की उम्मीद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *