Fashion

Prayagraj Couple Murder Case Police Arrested Accused After Check CCYV ann


Prayagraj News: प्रयागराज के यमुनानगर नैनी क्षेत्र में बीते 28 अप्रैल को एडीए कॉलोनी में ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के रिटायर्ड अधिकारी अरुण श्रीवास्तव और उनकी पत्नी मीना श्रीवास्तव पर जानलेवा हमला किया था. इस हमले में ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के रिटायर्ड अधिकारी अरुण श्रीवास्तव की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि पत्नी मीना श्रीवास्तव की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. अब इस हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.  

पुलिस की कड़ी पूछताछ पर आरोपी श्याम बाबू ने बताया कि वह एक राजमिस्त्री है और करीब 3 से 4 महीने पहले मृतक अरुण श्रीवास्तव के मकान में सेकंड फ्लोर का निर्माण किया था. आरोपी ने बताया कि मकान का कार्य करीब 2 महीने पहले पूरा हो चुका था. आरोपी श्याम बाबू ने बताया कि उसके 20000 रुपये मृतक अरुण श्रीवास्तव की तरफ बकाया था. मेरे बचे हुए रकम को मैंने कई बार उनके घर जाकर मांगा लेकिन उन्होंने मेरी बची हुई रकम को नहीं दिया.

उधार के 20 हजार वापस नहीं देने पर की हत्या
कई बार पैसे मांगने पर उन्होंने मेरे साथ गाली गलौज करते हुए मुझे थप्पड़ भी मारा था. इसी के बाद मैं अपने झोले से लोहे का हथौड़ा निकाल कर उनके सिर पर कई बार वार किया. मृतक अरुण श्रीवास्तव की पत्नी मीना श्रीवास्तव मेरी तरफ दौड़कर आई तो मैं हथोड़ा लेकर उनकी तरफ दौड़ा तो वह अंदर वाले कमरे में घुस गई. जिस पर मैं कमरे में घुसकर इस हथौड़े से उसके सिर पर कई बार हथौड़े से मारा उसके बाद हाथ धुल कर बाहर के दरवाजे पर ताला लगाकर भाग गया.

सीसीटीवी के जरिए हुई कातिल की पहचान
श्याम बाबू का फुटेज ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन अरुण श्रीवास्तव के घर से निकलते हुए भी सीसीटीवी में देखा गया इसी के आधार पर एसओजी यमुनानगर जोन थाना नैनी की पुलिस द्वारा नैनी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है.

(प्रयागराज से सौरभ मिश्रा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: अंबेडकर पोस्टर विवाद पर अखिलेश यादव का विरोध, अलीगढ़ में महर्षि वाल्मीकि सेना का प्रदर्शन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *