Raid 2 Review Live: रिलीज हुई अजय देवगन की’रेड 2′, जानें कैसी है फिल्म

Raid 2 Review In Hindi: रेड 2 का रिव्यू हिंदी में
नई दिल्ली:
Raid 2 Review In Hindi: सिनेमाघरों में 1 मई को रेड-2 रिलीज हो गई है. 2018 में रेड का पहला पार्ट दर्शकों के सामने आया था. जबकि भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित इस फिल्म में एक बार फिर अजय देवगन लीड रोल में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में रितेश देशमुख, वाणी कपूर के साथ एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक, सौरभ शुक्ला और अमित सियाल जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर को फैंस ने काफी पसंद किया था.
रेड 2 के पहले सीन में ही बात समझ आ जाती है अजय देवगन रात को भी काला चश्मा लगाए नजर आते हैं. फिल्म गोविंद नामदेव पर रेड से शुरू होती है. कहानी की शुरूआत 1989 से है. अजय देवगन का 74वां ट्रांसफर होता है. रितेश देशमुख दादा भाई के रोल में हैं. फिल्म के पहले 30 मिनट में दो गाने हैं, जिनका कोई मतलब नही है. फिल्म के इंटरवल तक रेड ही रेड देखने को मिली है. अभी तक फिल्म में कुछ नया देखने को नहीं मिला है. केस नया है बाकी सब कुछ रेड जैसा है.
सौरभ शुक्ला के कैरेक्टर का कोई मतलब नहीं है.
रेटिंग:
डायरेक्टर: राज कुमार गुप्ता
कलाकार: अजय देवगन, रितेश देशमुख, वाणी कपूर आदि.