Fashion

Tejashwi Yadav met victim family in Banka targeted government raised questions on the police ANN


Banka News: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) शुक्रवार को बांका जिले के सुईया बाजार पहुंचे, जहां उन्होंने बीते 16 मार्च को हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के जान गंवाने वाले फैजल राजा (19 वर्ष) और वसीम अंसारी (15 वर्ष) के शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की. उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया.

थाना में बंधक बनाकर की गई थी पिटाई 

दरअसल, सुईया थाना क्षेत्र के गडुआ मोड़ पर करीब डेढ़ माह पूर्व (16 मार्च) को सड़क दुर्घटना में वसीम और फैज़ल दो भाइयों की मौत को लेकर परिजनों का आरोप था कि यह घटना पुलिस वाहन से हुई थी, जिसको लेकर उस दिन परिजनों और स्थानीय लोगों ने थाना का घेराव करने के साथ ही काफी विरोध प्रदर्शन किया था. इसके बाद परिजनों के जरिए आरोप लगाया गया था कि परिजनों को थाना में बंधक बनाकर पिटाई करने के साथ ही उनके साथ ज्यादती भी की गई थी.

वहीं शुक्रवार को पीड़ित परिजनों से मिलकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने परिजनों से घटना की पूरी जानकारी लेने के बाद मौके पर बांका एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा से फोन पर बात की. इस मामले में निष्पक्ष जांच के साथ दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को तात्कालिक आर्थिक मदद के तौर पर 50-50 हजार रुपये के दो अलग-अलग चेक भी प्रदान किए.

वहीं प्रेस से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार एवं कानून व्यवस्था पर जमकर हमला बोला. उन्होंने पुलिस की बर्बरता को उजागर करते हुए पुलिसिया कार्रवाई पर ऐतराज जताया और कहा कि दुःख की इस घड़ी में पुलिस को परिजनों को न्याय देने का कार्य करना चाहिए था, न कि बर्बर बनना चाहिए था. उन्होंने कहा कि बिहार में अफसरशाही कायम हो चुका है. हर जगह भ्रष्टाचार चरम पर है. प्रशासन बेलगाम हो गए हैं, गुंडे का काम अगर पुलिस ही करने लगे, तो समझ सकते हैं प्रशासन कैसे चलता है? 

उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री के जिम्मे गृह विभाग है, जिनकी पैनी नजर पुलिस के कार्यकलापों पर रहनी चाहिए, लेकिन वो अचेत होकर अपनी कुर्सी की रक्षा करने में जुटे हुए हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि जिससे न्याय की उम्मीद हो, वहीं पुलिस प्रशासन लोगों से जिस तरह से व्यवहार कर रहा है, उसकी जितनी निंदा की जाए कम है. 

उन्होंने कहा कि इनलोगों को पता चला कि एक्सीडेंट पुलिस वाहन से हुई है. इसको लेकर सभी लोग पुलिस प्रशासन के पास न्याय मांगने गए थे, जहां पुलिस के जरिए रात भर सबको बंधक बनाकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट किया गया, जो लोग न्याय की लड़ाई लड़ रहे थे, प्रशासन ने उन पर मुकदमा किया  

एसपी से तेजस्वी यादव ने की बात

उन्होंने बताया कि एसपी से उन्होंने बात कर निष्पक्ष जांच कराते हुए पीड़ित को न्याय दिलाने की बात कही है. पार्टी का प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार के साथ एसपी से मिलने जाएगा. बताया कि एसपी को कहा है कि जांच कमेटी गठित कर दोषी जो भी हो, उसपर कड़ी कार्रवाई की जाए. ऐसा न हो कि आम लोगों एवं गरीबों का भरोसा पुलिस प्रशासन से उठ जाए, फिर स्थिति और भयावह हो जाएगी. इस मौके पर सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग सहित पार्टी के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे. 

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में टूटी LPG गैस पाइप लाइन, घर छोड़कर भागे लोग, मची अफरा-तफरी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *