Pahalgam Terror Attack Asaduddin Owaisi urges PM Modi concrete action against terrorists Pakistan
Kashmir Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर एक बार फिर AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा. बिहार के बहादुरगंज में शनिवार (3 मई, 2025) को आयोजित रैली में ओवैसी ने कहा कि इस बार सरकार को आतंकियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि पाकिस्तान दोबारा हिम्मत न कर सके.
एआईएमआईएम सांसद ने कहा कि कोई भी बाहर से हमारे भारत की सरजमीं पर आकर हमारे मुल्क के लोगों की जान नहीं ले सकता है. हम सालों से देख रहे हैं कि पाकिस्तान से आकर आतंकी हमारे लोगों की हत्या कर देते हैं. आतंक के खिलाफ एक्शन को लेकर हम सरकार के साथ खड़े हैं. हम ये उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान के आतंकियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेंगे. जिन्होंने अपने परिवार के लोगों को खोया है, उन्हें इंसाफ दिलाएंगे.
‘उम्मीद करते हैं कि इस बार आतंकियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई होगी’
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम मोदी सरकार से ये उम्मीद करते हैं कि इस बार आतंकियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी, ताकि पाकिस्तान दोबारा आतंकी हमला करने की हिम्मत न कर सके. हम इस मामले में पूरी तरीके से सरकार के साथ हैं. केंद्र सरकार जो भी फैसला करेगी, जो कार्रवाई करेगी. हम सरकार के साथ खड़े हैं.
VIDEO | Pahalgam terror attack: Here’s what AIMIM chief Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) said while addressing a public rally in Bahadurganj, Bihar.
“What happened in Pahalgam is extremely unfortunate and saddening… For years, terrorists have been coming from Pakistan to our… pic.twitter.com/V79N3IwVri
— Press Trust of India (@PTI_News) May 3, 2025
‘हम भारत को छोड़कर नहीं जाएंगे’
उन्होंने आगे कहा कि हम भारत से पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर को ये पैगाम देना चाहते हैं कि उन्होंने अपने भाषण में जो अनाप-शनाप बातें कहीं हैं. वो ये जान लें कि देश के बंटवारे के वक्त 1947 में हमने ये फैसला ले लिया था कि हम भारत को छोड़कर नहीं जाएंगे. हमने जिन्ना के पैगाम को ठुकराया. भारत ही हमारी सरजमीं थी, भारत ही हमारी सरजमीं है.
ये भी पढ़ें:
पैसों के लिए मोहताज हो जाएगा पाकिस्तान! डॉलर के बिना टूट जाएगी कमर, भारत ने कर ली ये बड़ी तैयारी