Fashion

union minister Jitan Ram Manjhi fiercely attacked his own NDA government Nitish kumar ann


Jitan Ram Manjhi News: बिहार एनडीए में पांच दल है. सभी दलों के लोग हमेशा कहते हैं कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है, लेकिन हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर के सुप्रीमो जीतनराम मांझी अपनी सरकार से ही नाखुश हैं और उनके बयान से लगता है कि वह एनडीए से नाराज चल रहे हैं. एक भाषण के दौरान उन्होंने दिल खोलकर नीतीश सरकार की कमियों को उजागर किया. 

‘जो होना चाहिए वह सरकार नहीं कर रही है’

जीतनराम मांझी ने कहा कि नारी सशक्तिकरण की बात करते हैं, लेकिन जो होना चाहिए वह सरकार नहीं कर रही है. वहीं दो महीने में पुल ढह जाने का कारण भी उन्होंने बताया है. दरअसल मांझी समस्तीपुर जिले के मोरवा विधानसभा स्थित मालपुर मैदान में आयोजित मिलन समारोह में पहुंचे थे, जहां इलाके के वरिष्ठ समाज से आने वाले बीरजेन्दु कुमार उर्फ बीके सिंह को अपनी पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस मौके उनके बेटे संतोष सुमन भी शामिल हुए, लेकिन जब वह भाषण देने लगे तो नीतिश सरकार की कमियां गिनाने लगे.

जीतन राम मांझी ने कहा कि जब हम मुख्यमंत्री थे, तो हमने एक नीति अपनाई थी कि चाहे जिस समाज की बेटी हो, जिस जाति की बेटी हो, उनको हम पहली क्लास से लेकर एमए क्लास तक फ्री पढ़ाएंगे और आज भी सैद्धांतिक रूप से फ्री है. लेकिन सरकार की यहां पर कमी है. जिस कॉलेज से जिस यूनिवर्सिटी से हमारी बेटियां पढ़ रही है और डिग्री ले रही हैं वहां उनको फ्री पढ़ाया जाता है, लेकिन सार्टिफिकेट लेने के लिए डेट सीट जो सरकार विश्वविद्यालय को देती है और विश्वविद्यालय कॉलेज को देता है, वह समय पर नहीं मिलता है.

उन्होंने कहा कि जो हमने बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास किया था, उसमें बाधा आ रही है. हम जो बोलते हैं उसका प्रभाव पड़ता है कि नहीं पड़ता है, लेकिन हम तो समझते हैं कि कोई प्रभाव नहीं होता है. क्योंकि जब हम बोधगया में गए थे वहां मगध विश्वविद्यालय के कुछ लड़कियों ने कहा कि सरकार के डेट सीट नहीं देने के कारण हम लोग को  सर्टिफिकेट समय पर नहीं मिल रहा है और बड़े घर की बेटियों फीस देकर सर्टिफिकेट ले लेती हैं. वह लोग तो आगे बढ़ जाती हैं, लेकिन गरीब बेटियों को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिलता है.

जीतन राम मांझी ने कहा कि हम सरकार से कहना चाहते हैं कि आप नारी सशक्तिकरण की बात करते हो, लेकिन शैक्षणिक माहौल को ठीक नहीं किया जाएगा, तो यह नहीं हो सकता है. आप पुल बनाते हो दो महीना में ढह जाता है. उन्होंने कहा कि जब हम मुख्यमंत्री थे तो बहुत चर्चा हुई थी और उस वक्त सीमेंट कोल घोटाला की बात आई थी. जो सीमेंट 10 रुपए का बनता है. वह 1000 में आता है. 990 रुपए लोग खा जाते हैं, लेकिन  जो 10 रुपए में बनता है वह भी अगर सही से बने. लेकिन वह भी सही से नहीं बन पाता है. जिसके कारण आज काम की गुणवत्ता कमजोर हो रही है. हम सरकार से यही कहना चाहते हैं कि आप कराई से इस पर अंकुश लगाएं.

उन्होंने कहा कि अगर हम सरकार में दबाव डालने लायक हो जाएंगे, तो हम सिर्फ साधारण शिक्षा में आरक्षण नहीं करना चाहेंगे, हम वोकेशनल शिक्षा में भी आरक्षण देंगे, जिसमें हमारी बेटियां डॉक्टर, इंजीनियर, एमबीए, एमसीए कर सके. उन्होंने कहा कि लेकिन इन सब के लिए विधानसभा में हमारा संख्या बल होना चाहिए. बिना संख्या के हम कुछ नहीं कर सकते हैं. हमारे चार विधायक हैं कभी-कभी बोलते हैं तो कुछ बातें मानी जाती हैं, लेकिन सभी बातें हमारी नहीं मानी जाती है. मेरी संख्या ज्यादा हो जाए तो हम समझते हैं कि हम सरकार पर दबाव डालकर गरीब बच्चे बच्चियों के लिए काम कर सकते हैं.

आज बेरोजगार लोग डिग्री लोकल घूम रहे हैं, लेकिन उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं है. सबको हम नौकरी नहीं दे सकते हैं इसलिए हम जब मुख्यमंत्री थे तो कहा था कि हम एम्प्लायमेंट भत्ता देंगे. सभी डिग्री होल्डर को 5000 महीना देंगे. जब तक की नौकरी नहीं लग जाए. इस बात को भी आज तक दरकिनार किया गया. मूल बात यह है कि जो हम करना चाहते थे, वह हो नहीं रहा है. जब तक यह सब नहीं होगा बिहार आगे नहीं बढ़ेगा. देश की आजादी के 78 वर्ष तो हो गए और 78 वर्ष भी आएगा तो भी हमारी स्थिति यही रहेगी.

इस मामले में की नीतीश की तारीफ

हालांकि जीतनराम मांझी ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कुछ मामलों में तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार और बिहार में नीतीश कुमार की डबल इंजन की सरकार चल रही है. हम जन आकांक्षाओं की पूर्ति करने के लिए काफी आगे बढ़े हैं. हम 1980 से बिहार के राजनीति में हैं, उस समय बिजली की स्थिति बहुत खराब थी, आज सभी जगह पर कम से कम 22 घंटे बिजली मिल रही है. यह नीतीश कुमार की देन है. आज 5 घंटे में हम कहीं भी आ जा सकते हैं. यह हमारे नीतीश कुमार की बड़ा देन है, उन्होंने यह बहुत बड़ा काम किया है.

ये भी पढ़ें: पटना में 4 मई को फिर जुट रहे महागठबंधन के महारथी, NDA को रोकने के लिए महा प्लान तैयार!



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *