Fashion

Devender Yadav Delhi Congress on caste census also will hold Protest Against increased prices of milk aAN


Delhi Politics: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में शनिवार (03 मई) को कुछ बड़े फैसले और ऐलान हुए, जो न सिर्फ संगठन को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम हैं, बल्कि जनता के मुद्दों को भी जोर-शोर से उठाने की तैयारी दिखाते हैं. दिल्ली की सभी 258 ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों की मासिक बैठकों में बड़ा फैसला लिया गया. केंद्र सरकार ने कांग्रेस की लंबे समय की मांग पर आखिरकार जातिगत जनगणना कराने का फैसला किया, जिसके लिए सर्वसम्मति से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को धन्यवाद का प्रस्ताव पास किया गया.

यह प्रस्ताव दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा, आदिवासी और अन्य वर्गों के सामाजिक न्याय की लड़ाई के तहत कांग्रेस द्वारा उठाए गए मजबूत जनदबाव के परिणामस्वरूप पारित किया गया.

देवेन्द्र यादव कई बैठकों में हुए शामिल

देवेन्द्र यादव खुद करीब एक दर्जन बैठकों में शामिल हुए और कार्यकर्ताओं को संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने का मंत्र दिया. इन बैठकों में ब्लॉक अध्यक्षों के साथ-साथ प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य, जिला अध्यक्ष, लोकसभा ऑब्जर्वर, पूर्व विधायक, क्षेत्रीय कार्यकर्ता और अलग-अलग संगठनों के चेयरमैन व पदाधिकारी भी मौजूद रहे. 

जातिगत जनगणना पर कांग्रेस की जीत- देवेंद्र यादव

देवेन्द्र यादव ने कहा, ”राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की अगुवाई में दलितों, पिछड़ों, अति-पिछड़ों, आदिवासियों और समाज के वंचित वर्गों के लिए सामाजिक न्याय की लड़ाई लंबे समय से लड़ी जा रही थी. इसी का नतीजा है कि केंद्र सरकार को झुकना पड़ा और जातिगत जनगणना का फैसला लेना पड़ा.” इसे कांग्रेस की बड़ी जीत बताते हुए यादव ने कहा, ”अब हर घर तक ये संदेश पहुंचाना है कि कांग्रेस ही वो पार्टी है जो लोगों के हक की लड़ाई लड़ती है. इसके लिए हर ब्लॉक में 1000-1000 पोस्टर लगाने का टारगेट दिया गया है, जिसमें राहुल गांधी और खड़गे को धन्यवाद देते हुए कांग्रेस का मैसेज जनता तक पहुंचाया जाएगा.”

साथ ही, दिल्ली कांग्रेस जल्द ही तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में एक बड़ा स्वागत समारोह करने जा रही है, जिसमें राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को सम्मानित किया जाएगा. यादव ने सभी ब्लॉक अध्यक्षों से कहा कि वे ज्यादा से ज्यादा लोगों को लेकर इस कार्यक्रम में शामिल हों और तैयारियां शुरू कर दें.

संगठन को बूथ तक ले जाने की मुहिम

देवेन्द्र यादव ने संगठन सृजन अभियान पर जोर देते हुए कहा, ”दिल्ली कांग्रेस को बूथ स्तर तक मजबूत करना उनकी प्राथमिकता है. इसके लिए हर ब्लॉक अध्यक्ष को अपने इलाके में दो मंडल और 4 से 6 बूथों पर सेक्टर बनाने का काम जल्द पूरा करने को कहा गया. साथ ही, उन्हें अपने क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं, सामाजिक-धार्मिक संगठनों और आरडब्ल्यूए से जुड़े लोगों को जोड़ने की जिम्मेदारी दी गई. हर ब्लॉक में 25-30 लोगों की कार्यकारिणी बनाकर उनके नाम, फोन नंबर और पते की लिस्ट प्रदेश कांग्रेस को सौंपने का निर्देश भी दिया गया. 

यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि स्थानीय लोगों से मिलें, उन्हें राहुल गांधी के सामाजिक उत्थान और वंचितों के हक की लड़ाई के बारे में बताएं और कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ें. उनका मानना है कि संगठन की मजबूती ही कांग्रेस को दिल्ली में फिर से खड़ा कर सकती है.

दूध की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ हल्ला बोल

देवेन्द्र यादव ने बीजेपी सरकार पर महंगाई को काबू में न करने का आरोप लगाया और हाल ही में मदर डेयरी द्वारा दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी को जनता के साथ धोखा बताया. इसके खिलाफ कांग्रेस ने बड़ा प्लान बनाया है. 5 मई, सोमवार को दिल्ली के सभी मदर डेयरी बूथों पर कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे और हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे. यादव ने कहा, ”इस अभियान में बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को शामिल करना है ताकि बीजेपी का जनविरोधी चेहरा सबके सामने आए.” उन्होंने ब्लॉक अध्यक्षों से मंडल और सेक्टर स्तर पर भी लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा. 

‘जनता के साथ, जनता के लिए’

दिल्ली कांग्रेस का ये कदम न सिर्फ संगठन को मजबूत करने की दिशा में बड़ा है, बल्कि जनता के मुद्दों को उठाने में भी उनकी सक्रियता दिखाता है. जातिगत जनगणना के फैसले को कांग्रेस अपनी जीत मान रही है और अब दूध की कीमतों के खिलाफ सड़क पर उतरकर जनता के साथ खड़े होने की तैयारी कर रही है. आने वाले दिनों में दिल्ली में कांग्रेस का जोश और जुनून देखने लायक होगा.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *