राकेश टिकैत की पगड़ी गिराने वाला युवक पुलिस ने पकड़ा, पूछताछ में बताई पूरी कहानी
<p style="text-align: justify;"><strong>Muzaffarnagar News:</strong> उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शुक्रवार (2 मई) को जन आक्रोश रैली के दौरान भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) नेता राकेश टिकैत के साथ हुई बदसलूकी की घटना के आरोप में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. इस घटना के दौरान जब भीड़ के द्वारा राकेश टिकैत के साथ धक्का-मुक्की की जा रही थी तो उसी दौरान एक युवक जो राकेश टिकैत के ठीक पीछे खड़ा हुआ था उसका हाथ लगकर राकेश टिकैत की पगड़ी सर से गिर गई थी, जिसे इसी आदमी ने राकेश टिकैत को दोबारा पहना दिया था.</p>
<p style="text-align: justify;">पुलिस गिरफ्त में आए इस युवक ने अपना नाम सौरव वर्मा बताया जो कि नगर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णापुरी मौहल्ले का रहने वाला है. उसने बताया कि वह कल टाउन हॉल में हुई जन आक्रोश रैली में गया था, जहां पर धक्का मुक्की के दौरान राकेश टिकैत की पगड़ी पर उसका हाथ लग गया था. जिसके चलते वह पगड़ी उसके हाथ पर गिर गई थी, उसका कहना है कि उसने तुरंत उस पगड़ी को राकेश टिकैत के सिर पर पहना दिया था और अगर फिर भी इस घटना से किसी को ठेस पहुंची हो तो वह उसके लिए माफी मांगता है.</p>
<p style="text-align: justify;">इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि कल 2 मई 2025 को जनपद मुजफ्फरनगर के टाउन हॉल पर एक जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया था. इस रैली में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी वहां पहुंचे थे वहां पर भीड़ में मौजूद कुछ ऐसे असामाजिक तत्वों द्वारा उनके विरुद्ध हुटिंग नारेबाजी की यह घटना की गई. वहां पर मौजूद भीड़ द्वारा उनके साथ धक्का मुक्की भी की गई.</p>
<p style="text-align: justify;">एसपी ने कहा कि इस प्रकरण के संबंध में भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष नवीन राठी की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. जो मौके पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और जो वहां के वीडियो बने हैं उनका पुलिस टीम द्वारा अवलोकन किया गया जा रहा है. कौन वीडियो के आधार पर जो वहां पर यह घटना कारित करने वाले असामाजिक तत्व हैं उनकी पहचान की जा रही है. पुलिस ने इस प्रकरण में अभी तक कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.</p>
Source link