Himachal Pradesh Weather Update Rainfall Hailstorm Alert in Shimla Kangra Mandir Sirmar and Kullu ANN
Himachal Pradesh Weather Alert: हिमाचल प्रदेश में आज (रविवार, 4 मई) 5 जिलों में बारिश और आंधी का येलो अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के शिमला, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और कुल्लू जिले में ओलावृष्टि और तूफान का अलर्ट जारी किया है. इन क्षेत्रों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
4 से 8 मई तक हिमाचल में मौसम के खराब रहने का पूर्वानुमान है, जिसके चलते बारिश, ओलावृष्टि और तेज़ हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ओले पड़ने से फसलों को नुकसान
शिमला में शनिवार को ऊपरी क्षेत्रों में जमकर ओलावृष्टि हुई है, जिससे सेब की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. फागू, कुफरी, ठियोग, चियोग, कोटगढ़, कुमारसैन और नारकंडा में सेब, फूलगोभी और मटर की फसल पर ओलावृष्टि ने खूब कहर बरपाया है.
सोलन में टमाटर और सिरमौर में लहसुन की फसल प्रभावित हुई है. ऊपरी शिमला में बीती शाम ओलावृष्टि इतनी तेज हुई कि सेब को बचाने के लिए लगाए गए एंटी हेल नेट भी टूट गए.
न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस
मौसम के ताजा बदलाव से प्रदेश भर में तापमान में गिरावट आई है. बीते 24 घंटों के दौरान ऊना में अधिकतम तापमान पांच से छः डिग्री नीचे गिरकर 33.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जबकि न्यूनतम तापमान केलांग में दो डिग्री के बदलाव के साथ 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
शिमला में अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सबसे ज्यादा बारिश नेरी में 44.5 मिलीमीटर रिकॉर्ड हुई है. रिकांगपिओ में 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज़ हवाएं चली. ओलावृष्टि की सबसे ज़्यादा मार सेब बहुल क्षेत्र कोटगढ़ क्षेत्र में पड़ी है.
यह भी पढ़ें: हिमाचल के डिप्टी सीएम के सोशल मीडिया पोस्ट से मची सियासी हलचल, लिखा, ‘साजिशों का दौर…’
शिमला: कोर्ट के आदेश पर संजौली मस्जिद पर चलेगा बुलडोजर, वक्फ के वकील नहीं पेश कर पाए कागज