Nainital Commissioner Deepak Rawat reacted rape case and said stay away from rumours ANN
Nainital News: नैनीताल में मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की घटना के बाद तीसरे दिन भी जन आक्रोश जारी है. शहर के विभिन्न हिस्सों में स्थानीय लोगों द्वारा प्रदर्शन और धरने किए जा रहे हैं. घटना से उपजे जन संतोष के बीच प्रशासन भी पूरी सक्रियता से मोर्चा संभाले हुए है. इस बीच कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने शहर की स्थिति को नियंत्रण में बताया है और पर्यटकों से किसी भी प्रकार की चिंता न करने की अपील की है.
कमिश्नर दीपक रावत ने एबीपी लाइव से बातचीत में कहा, “नैनीताल में अब कानून व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है. जिस प्रकार की दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है, वह समाज को झकझोरने वाली है, लेकिन प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अब न्याय की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और गंभीरता के साथ चल रही है. उन्होंने स्पष्ट किया कि दोषी को कानून के तहत कड़ी सजा दिलाई जाएगी और किसी भी प्रकार की ढील नहीं बरती जाएगी.
नैनीताल आने वाले पर्यटक डरे नहीं- कमिश्नर रावत
कमिश्नर रावत ने नैनीताल आने वाले पर्यटकों से अपील कि, वे भयभीत न हों और भ्रामक सोशल मीडिया संदेशों पर ध्यान न दें. उन्होंने कहा कि नैनीताल, भीमताल, कैंची धाम, रामगढ़, मुक्तेश्वर जैसे तमाम पर्यटन स्थल पूरी तरह से शांतिपूर्ण और सुरक्षित हैं. प्रशासन ने सुरक्षा के सभी इंतजाम किए हैं और विशेष पुलिस सहायता केंद्र पर्यटकों की सुविधा के लिए सक्रिय हैं.
कमिश्नर ने यह भी बताया कि स्थानीय नागरिकों, सुरक्षाबलों और प्रशासन के सामूहिक प्रयासों से शांति व्यवस्था बहाल कर ली गई है. उन्होंने कहा कि, “शांति और सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है और पर्यटकों को सुरक्षित यात्रा का पूरा भरोसा दिया जाता है.”
नैनीताल की घटना को लेकर जिला पर्यटन अधिकारी ने क्या बोला?
हालांकि, शहर के कुछ हिस्सों में स्थानीय लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और आरोपी को सख्त सजा की मांग कर रहे हैं. लेकिन इन प्रदर्शनों में अब कोई हिंसा नहीं हो रही है और पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्वक चल रही है. प्रशासन लोगों की भावनाओं को समझते हुए पूरी संवेदनशीलता से हालात संभाल रहा है.
जिला पर्यटन अधिकारी के अनुसार, इस घटना का नैनीताल आने वाले पर्यटकों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा है. उन्होंने कहा कि “पर्यटक स्थलों पर लोगों की आवाजाही सामान्य है और किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो रही है. होटल, रेस्टोरेंट, परिवहन सेवाएं और अन्य सुविधाएं पूर्ववत संचालित हो रही हैं.”
अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई- कमिश्नर रावत
कमिश्नर रावत ने नागरिकों और पर्यटकों दोनों से अपील की है कि, वे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे किसी भी असत्य या भ्रामक संदेश पर भरोसा न करें. उन्होंने कहा कि “जांच एजेंसियां सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखे हुए हैं और ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.”
नैनीताल जैसे शांतिप्रिय पर्यटन स्थल पर हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने निश्चित रूप से लोगों को उद्वेलित किया है, लेकिन प्रशासन की तत्परता और कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के भरोसेमंद बयान ने हालात को संभालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. पर्यटकों को भी यह भरोसा दिया गया है कि वे पूरी निश्चिंतता के साथ अपनी यात्रा जारी रख सकते हैं. प्रशासन की यह सजगता ही है जो नैनीताल की गरिमा को सुरक्षित बनाए हुए है.
यह भी पढ़ें- UP के 12 नगरों में होगा आवासीय परियोजनाओं का विस्तार, सीएम योगी ने दिए निर्देश