Ayodhya Panchvati garden and Ram Katha museum will be built in Ram Mandir Campus ann
Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित राम मंदिर का निर्माण लगभग लगभग पूरा हो चुका है, दिसंबर 2025 में राम मंदिर में संपूर्ण निर्माण कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है. राम जन्मभूमि परिसर में 60% भूमि पर हरियाली डेवलप किया जाना है जिसको लेकर पंचवटी उद्यान बनाए जाने की तैयारी है. एयरपोर्ट का रख-रखाव करने वाली संस्था जीएमआर कंपनी राम मंदिर परिसर में 8 एकड़ भूमि पर पंचवटी उद्यान बना रही है. इसमें फलदार वृक्ष के साथ प्राचीन और रामायण कालीन वृक्षों को लगाया जाएगा.
राम मंदिर ट्रस्ट की मंशा है कि राम जन्मभूमि परिसर में जीरो डिस्चार्ज हो. किसी भी तरीके की पर्यावरण संबंधी समस्या अयोध्या शहर को नहीं देना चाहते. इसके लिए राम मंदिर परिसर में ही व्यापक स्तर पर इंतजाम किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में राम मंदिर निर्माण में 60 फ़ीसदी उद्यान लगाया जा रहा है पंचवटी में राम कथा को भी विकसित किया जाएगा.
अप्रैल 2026 तक रामकथा संग्रहालय बनाने का लक्ष्य
इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय के निर्माण को लेकर के भी कल की बैठक में विस्तार से चर्चा हुई. जिसमें अंतर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय पर ही संपन्न हुई. अप्रैल 2026 तक अंतरराष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष की माने तो तकनीकी के जरिए अंतरराष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय में रामायण और रामचरितमानस के प्रसंग का डिस्प्ले किया जाएगा. किस तकनीकी से गैलरी का निर्माण हो कि राम कथाओं का संचालन हो. उस पर विस्तार से चर्चा हुई और निर्णय भी लिया गया.
भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष निपेंद्र मिश्रा ने बताया कि कल राम कथा संग्रहालय में बैठक थी. बैठक में मुख्य रूप से गैलरी पर विचार विमर्श किया गया. क्या-क्या निश्चित किया जाएगा, गैलरी में किस प्रकार का डिस्प्ले होगा, किस टेक्नोलॉजी से डिस्प्ले होगा, इसके बारे में चर्चा भी हुआ. साथ ही यह निर्णय लिया गया अंतर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय अप्रैल 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा. उसके बाद राम भक्त दर्शन कर पाएंगे.
आठ एकड़ भूमि पर होगा पंचवटी का निर्माण
इसके अलावा कल राम मंदिर परिसर में जो उद्यान पंचवटी का निर्माण किया जाना है, उसमें पेड़ पौधे किस प्रकार लगाया जाए पर्यावरण की दृष्टि से राम मंदिर परिसर में क्या किया जाना है उस पर विस्तार से चर्चा हुई है. हम किसी प्रकार पर्यावरण की समस्या अयोध्या शहर को नहीं दे सकते. राम मंदिर परिसर में 60 फीसदी उद्यान और फल पेड़ पौधे लगाए जाएंगे. 8 एकड़ भूमि पर पंचवटी का निर्माण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: भगवान काशी विश्वनाथ को नहीं सताएगी गर्मी, ठंडक के लिए गर्भगृह में लगाया गया खास फव्वरा