News

Munir Ahmed Sacked By CRPF Married To Pakistani Woman Appeal To PM Narendra Modi says I Must Get Justice


Munir Ahmed Appeal To PM Modi: पाकिस्तानी महिला मीनल खान से निकाह करने के बाद सीआरपीएफ से बर्खास्त किए गए मुनीर अहमद ने कहा कि उनके साथ गलत हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील भी की है कि उन्हें न्याय मिलना चाहिए. मुनीर अहमद पर आरोप है कि उन्होंने देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हुए पाकिस्तानी महिला से बिना बताए निकाह किया.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अहमद ने कहा कि उन्हें मिली चिट्ठी में कहा गया है कि अपनी पत्नी का वीजा खत्म होने के बाद भी भारत में रहने के बारे में अधिकारियों को सूचित नहीं किया. उन्होंने कहा, “मैंने सूचित किया, मेरे पास सबूत हैं. मैंने उन सभी नियमों का पालन किया, जो करना चाहिए थे और दस्तावेज भी लगाए थे.”

‘मैंने शादी के बारे में सबकुछ बताया था’

मुनीर ने बताया कि फरवरी में उनकी पत्नी के आने के बाद से वे छुट्टी पर थे. उन्होंने कहा, “मैं 23 मार्च को फिर से ड्यूटी पर आया. मैंने उन्हें सब कुछ बताया. मैंने उन्हें उनके वीजा की एक कॉपी दी और लॉन्ग टर्म वीजा आवेदन के बारे में बताया. फिर अचानक, मेरा तबादला (भोपाल) हो गया. मुझे 2027 में जम्मू-कश्मीर में अपनी पोस्टिंग पूरी करनी थी. जब भी आपको किसी दूसरी बटालियन में ट्रांसफर किया जाता है तो आपको 15 दिन का जॉइनिंग टाइम मिलता है. मुझे वह नहीं मिला. मुझे ट्रेन का टिकट भी नहीं दिया गया. मैं 41 बटालियन में शामिल हो गया और एक इंटरव्यू हुआ. मैंने उन्हें अपनी शादी के बारे में सब कुछ बताया. मैंने अपने ट्रांसफर के बारे में महानिदेशक को भी लिखा. वह आवेदन प्रक्रियाधीन है.”

‘2024 में हुई शादी और 2022 में बता दिया था’

मुनीर ने कहा कि नौकरी से निकाले जाने से वह सदमे में हैं. उन्होंने कहा, “मैं प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) और गृह मंत्री (अमित शाह) से अपील करना चाहता हूं कि एक जवान के तौर पर मुझे न्याय मिलना चाहिए. मेरी शादी 2024 में हुई और मैं 2022 से ही विभाग को सूचित कर रहा हूं. मुझे बताइए, इसमें अवैधता कहां है?”

ये भी पढ़ें: पहलगाम हमला: हिमांशी का मुस्लिमों-कश्मीरियों पर बयान, असदुद्दीन ओवैसी ने दिया ये रिएक्शन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *