Fashion

Sanjay Raut Targets Modi Government on Action Against Pakistan after Pahalgam Terror Attack 


Sanjay Raut on Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को अब 14 दिन बीत गए हैं. ऐसे में विपक्ष लगातार सरकार से सवाल कर रहा है कि पाकिस्तान से बदला कब लिया जाएगा? इसी क्रम में उद्धव ठाकरे के सांसद संजय राउत की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है कि पहलगाम में जान गंवाने वाले लोगों की तेरहवीं भी हो गई और हम लोग इंतजार कर रहे हैं कि कब करारा जवाब दिया जाएगा. 

संजय राउत ने कहा, “देश चाहता है कि करारा जवाब दिया जाए. डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह अभी भी बात करते हैं कि करारा जवाब मिलेगा, तो हम इंतजार करते हैं. जब इस प्रकार का जवाब देने का दिन आ जाएगा तो हम डेफिनेटली सरकार के साथ खड़े रहेंगे. यह मैं अभी कहता हूं कि उस वक्त हम सरकार के साथ खड़े रहेंगे, लेकिन अमित शाह को भी गलती मान लेनी चाहिए.” 

‘राहुल गांधी ने भी मान ली थी गलती’- संजय राउत
शिवसेना यूबीटी सांसद का कहना है कि जैसे राहुल गांधी ने गलती मानी है, वैसे ही अमित शाह को भी माननी चाहिए. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी का ऑपरेशन ब्लू स्टार से कोई संबंध नहीं था, लेकिन फिर भी उन्होंने गलती मानी है. ऐसे ही कश्मीर में इतने लोगों की जान गई, इसमें गृहमंत्री अमित शाह की गलती है. उन्हें यह गलती माननी चाहिए.”

राहुल गांधी की तारीफ में संजय राउत ने आगे कहा, “देखिए राहुल गांधी साफ दिल के नेता हैं. वह अपनी गलती मान लेते हैं. ऐसे राजनेता देश में हैं, यह हमारा भाग्य है. ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद इस देश में हमने अपनी प्रधानमंत्री को खोया, आर्मी के जनरल को खोया, लेकिन वह उस वक्त की जरूरत थी. राहुल गांधी ने यह बात स्वीकार की. यह बड़ी बात है. पीएम और गृहमंत्री को इससे सीखना चाहिए.”

सर्वदलीय बैठक में न आने की बताई वजह
पहलगाम हमले के बाद हुई सर्वदलीय बैठक में उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी ने आने से इनकार कर दिया था. जब संजय राउत से इसकी वजह पूछी गई तो उन्होंने बताया, “मैं इसलिए नहीं था कि अगर हम लोग आते तो सबसे पहले अमित शाह का इस्तीफा मांगते और बाकी दलों की पोजीशन बहुत ऑकवर्ड हो जाती. सब सरकार के समर्थन में खड़े हैं. सरकार का समर्थन करना उनकी गलतियों का समर्थन करना नहीं होता. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *