Union Minister Giriraj Singh on West Bengal CM Mamata Banerjee visit to violence affected areas Murshidabad
Giriraj Singh News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गिरिराज सिंह ने एक बार फिर जोरदार हमला बोला है. गिरिराज सिंह ने उन पर ये निशाना तब साधा, जब वो 27 दिनों बाद पीड़ितों से मिलने मुर्शिदाबाद पहुंची. उन्होंने बंगाल का सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि जब बंगाल में हिंदुओं के अंदर एक आक्रोश की भावना जगी तो 27 दिनों बाद वो उनका हाल-चाल जानने पहुंची हैं.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “ममता बनर्जी वोट और तुष्टीकरण की राजनीति करती हैं. ममता बनर्जी ने कहा था कि हमारे रहते हुए कोई किसी बांग्लादेशी को नहीं निकाल सकता है। मुर्शिदाबाद में हिंदुओं के घरों के बाहर निशान बनाकर उनकी हत्या की गई है. प्रशासन के संरक्षण में सभी चीजे की गई, जब बंगाल में सभी हिंदुओं के अंदर एक आक्रोश की भावना जगी तो 27 दिनों बाद ममता बनर्जी घड़ियाली आंसू बहाने के लिए मुर्शिदाबाद पहुंची. वहां उनके शासन में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं. बंगाल के लोग यह समझ गए हैं.”
#WATCH दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा मुर्शिदाबाद के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किए जाने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “ममता बनर्जी वोट और तुष्टीकरण की राजनीति करती हैं… ममता बनर्जी ने कहा था कि हमारे रहते हुए कोई किसी बांग्लादेशी को नहीं… pic.twitter.com/OVaLym6zrk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2025
इससे पहले ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए गिरिराज ने कहा था कि वो बंगाल को बांग्लादेश बना देने चाहती हैं. वहां के हिंदू मतदाता ममता बनर्जी से व्यवहार से डरे हुए हैं. इस बार चुनाव आयोग ने अगर कोई स्पेशल एक्शन नहीं लिया तो वहां के हिंदू वोटरों को बड़ी कठिनाई होगी. बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रविवार को मुर्शिदाबाद के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचीं थीं. घटना के 27 दिन बाद वहां जाने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ये बड़ा हमला किया है.