News

union finance minister nirmala sitharaman met adb president masato kanda and demands cut in funds of pakistan


FM Nirmala Sitharaman meets ADB President : भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) के अध्यक्ष मसाटो कांडा से मुलाकात की और उनसे पाकिस्तान को दी जाने वाली फंडिंग में कटौती करने की मांग की. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एडीबी के अध्यक्ष से यह मांग 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद उठाई है.

भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार (5 मई) को ईटली के ोमिलान में आयोजित 58वीं एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) की वार्षिक बैठक में ADB अध्यक्ष मसाटो कांडा से मुलाकात की.  इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसी मांग को इटली के वित्त मंत्री जियानकार्लो जियोर्जेट्टी से सामने भी उठाई है.

FM ने भारत में आर्थिक विकास को लेकर केंद्र के प्रयासों की भी चर्चा की

वहीं, ADB अध्यक्ष मसाटो कांडा के साथ बैठक के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “भारत प्राइवेट सेक्टर के नेतृत्व वाली इकोनॉमिक ग्रोथ पर फोकस कर रहा है और देश में एक नीतिगत और रेगुलेटरी इकोसिस्टम को तैयार कर रहा है.”

भारत के साथ बढ़ते तनाव पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को दे सकते हैं झटका

वहीं, ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने सोमवार (5 मई) को अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि भारत के साथ बढ़ते तनाव पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को झटका दे सकते हैं और उसकी मौजूदा राजकोषीय सुधार की कोशिशों में समस्या पैदा कर सकते हैं. इसके अलावा यह तनाव पाकिस्तान के एक्टरनल फाइनेंसिंग को भी प्रभावित कर सकते है और पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार पर भी दबाव डाल सकते हैं, जो अगले कई सालों के ऋण के भुगतान के हिसाब से भी काफी कम हैं.

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ा तनाव

भारत और पाकिस्तान के बीच यह तनाव 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम के बैसरन घाटी में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद बढ़ी है. इस आतंकवादी हमले में 25 भारतीय नागरिकों समेत कुल 26 लोग मारे गए थे. जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े कदम उठाए.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *