Himachal Pradesh PWD rest houses can book online 50 percent of money pay in advance ANN
Himachal PWD Rest Houses: हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के लोक निर्माण विभाग (PWD) के विश्राम गृहों को आम जनता के लिए ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया है. यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है. राज्य के सभी विश्राम गृहों में एक-एक वीआईपी रूम को छोड़कर बाकी के सभी कमरे अब ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आम लोगों के लिए भी बुक किए जा सकेंगे.
हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से जारी इस अधिसूचना के मुताबिक, बुकिंग के दौरान 50 फीसदी राशि अग्रिम रूप से ऑनलाइन जमा करवानी होगी. बुकिंग ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर होगी और भुगतान के तुरंत बाद आरक्षण की पुष्टि हो जाएगी. नए नियमों का मकसद सरकारी सुविधाओं को आम लोगों की पहुंच में लाना और बिचौलियों की भूमिका को समाप्त करना है.
दरअसल, अब तक विश्राम गृहों में बुकिंग की प्रक्रिया काफी हद तक ऑफलाइन और विभागीय अनुशंसा पर निर्भर हुआ करती थी. इससे बुकिंग आम लोगों की पहुंच से दूर थी. आम लोगों को बुकिंग करवाने के बाबजूद भी VIP आने पर अंतिम क्षणों में कमरे के लिए मना कर दिया जाता था. VIP लोग पहले ही फ्री में कमरों की बुकिंग करवा के रखते थे. फ़िर वह चाहे कमरे में आए या न आए. अब जो पहले बुकिंग करवाएगा उसको आधा किराया देकर कमरा मिल जाएगा.
इसे भी पढ़ें: हिमाचल कैबिनेट का बड़ा फैसला, HRTC के 350 रूट को मंजूरी, नौकरी पर भी लिया निर्णय