srinagar police conduct raids in multiple locations simultaneously under uapa act pahalgam terror act ann
J-K Police conduct Raids : पहलगाम आतंकी हमले की जांच को लेकर केंद्रीय एजेंसियों के साथ केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस भी पूरी सक्रियता के साथ कार्रवाई कर रही है. पहलगाम आतंकी हमले की जांच के दौरान श्रीनगर पुलिस ने यूएपीए के तहत आतंकियों के साथियों और ओवरग्राउंड वर्कर्स (OGWs) के घरों पर छापेमारी की कार्रवाई तेज कर दी. श्रीनगर पुलिस ने कहा कि आतंकवादी संगठनों से जुड़े लोगों के खिलाफ अपनी कार्रवाई को जारी रखते हुए यूएपीए (UAPA) एक्ट के तहत दर्ज मामलों की जांच के तहत छापेमारी की गई है.
श्रीनगर पुलिस ने पूरे इलाके में आतंकवादी गतिविधियों के समर्थन करने वाली संरचनाओं को पूरी तरह से खत्म करने और जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा के उद्देश्य से कई स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया. श्रीनगर पुलिस ने ये छापेमारी अभियान सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए कई कार्यपालक मजिस्ट्रेट और स्वतंत्र गवाहों के उपस्थिति में चलाया.
श्रीनगर पुलिस ने कई लोगों की घरों की ली तलाशी
श्रीनगर पुलिस ने UAPA एक्ट के तहत श्रीनगर के सोजीथ इलाके में बशीर अहमद भट, गोरीपोरा सोजीथ के निवासी तौहिद अहमद, सोइतेंग निवासी आशिक बशीर नजर, सालिक मेहराज डार, उमेर आदिल डार, पारिमपोरा के निवासी बिलाल अहमद मीर, बेरूनी काथी दरवाजा रैनावाड़ी के निवासी बुरहान नाजिर खुशबू, पंजिनारा निवासी आशिक मलिक, हमदनिया कॉलोनी सेक्टर 4/ए के निवासी इश्फाक अहमद वाणी, मालिकपोरा बरथाना के मुदस्सिर अहमद मीर, बिलाल कॉलोनी, कमरवाड़ी निवासी इरफान अहमद लोन, खान-ए सोख्ता नवाकदल निवासी इरफान अहमद सीरू और सादरबल, हजरतबल के निवासी नसीर अहमद मीर के घर में छापेमारी अभियान चलाया.
छापेमारी में पुलिस ने जब्त किए हथियार, दस्तावेज और डिजिटल उपकरण
छापेमारी अभियान के तहत श्रीनगर पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार, दस्तावेज और डिजिटल उपकरण बरामद कर जब्त कर लिए, ताकि इन सबूतों से देश की सुरक्षा को क्षति पहुंचाने वाले किसी भी संभावित आतंकवादी गतिविधि और साजिश का खुलासा किया जा सके.
पूरे प्रदेश से आतंकी संरचना को खत्म करने के उद्देश्य से चलाया अभियान
जम्मू-कश्मीर पुलिस की यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर से आतंकवादी इकोसिस्टम को खत्म करने के उद्देश्य की ओर से एक निर्णायक कदम है. श्रीनगर पुलिस ने कहा कि हम इलाके में शांति और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. यदि कोई भी व्यक्ति किसी हिंसा, गैर-कानूनी गतिविधि या आतंकवादी गतिविधि में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.