congress mp shashi tharoor fierced at unsc closed door meeting over pahalgam terror attack amid india pakistan conflicts | पहलगाम हमले पर UNSC की बैठक में पाकिस्तान को लगी फटकार, शशि थरूर बोले
Shashi Tharoor on Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने पर चर्चा की गई. बंद कमरे में हुई इस बैठक में पाकिस्तान से आतंकवाद को लेकर कड़े सवाल पूछे गए. अब इस पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर का रिएक्शन आया है.
शशि थरूर ने दावा किया कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद भारत या पाकिस्तान में से किसी के भी खिलाफ कोई भी प्रस्ताव पारित करने वाला नहीं है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए थरूर ने कहा, ‘मैं इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि UNSC पाकिस्तान को निंदा करने वाला कोई भी प्रस्ताव पारित नहीं करेगा क्योंकि इसमें चीन वीटो कर देगा. परिषद हमारे खिलाफ भी कोई प्रस्ताव पारित नहीं करेगा क्योंकि परिषद में शामिल कई देश भारत के पक्ष में आकर इसका विरोध करेंगे और हो सकता है वीटो भी करें. ऐसे में शांति की अपील और आतंकवाद को लेकर चिंता जताने के लिए एक सामान्य बयान जारी किया जा सकता है.’
UNSC से कार्रवाई की कोई उम्मीद नहीं: शशि थरूर
शशि थरूर ने कहा कि उन्हें संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद से ऐसी किसी भी ठोस कार्रवाई की उम्मीद नहीं है, जो भारत या पाकिस्तान को किसी तरह से प्रभावित करे. फिर चाहे वह कोई औपचारिक बैठक करे या अनौपचारिक विचार विमर्श हो. उन्होंने कहा कि यही इन प्रक्रियाओं की दुखद सच्चाई है.
पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान से मांगा जवाब
एनडीटीवी ने रिपोर्ट के हवाले से लिखा है कि UNSC के सदस्यों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान से सवाल किए और पाकिस्तान बेस्ड आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की इस हमले में भूमिका को लेकर इस्लामाबाद से जवाब भी मांगा. थरूर ने कहा, ‘पाकिस्तान UNSC का अस्थायी सदस्य है, ऐसे हालात में पाकिस्तान को लगा होगा कि उसे एक तरह की बढ़त मिली है, लेकिन जो संकेत मिल रहे हैं, उनके अनुसार कई देशों के प्रतिनिधियों ने बहुत कड़े सवाल पूछे. खासकर लश्कर-ए-तैयबा और उसकी शुरुआती जिम्मेदारी स्वीकारने को लेकर बात कही.’