Madhubani SP suspended Harlakhi police station incharge Jitendra Kumar Sahani ann
Madhubani News: मधुबनी के हरलाखी थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार सहनी को एसपी योगेंद्र कुमार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है. मधुबनी पुलिस के अनुसार 30 मई 2025 को हरलाखी थाना कांड 106/25 दर्ज करते हुए एक व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. थानाध्यक्ष का कांड के अभियुक्त के साथ अनुचित बातचीत करने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके आलोक में हरलाखी थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार सहनी का निलंबन हुआ.
4 दिनों में तीन पुलिसकर्मी निलंबित
मधुबनी पुलिस के जरिए जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को जिले के हरलाखी थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार सहनी को मधुबनी एसपी योगेंद्र कुमार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है. थानाध्यक्ष का कांड के अभियुक्त के साथ अनुचित बातचीत करने की सूचना प्राप्त हुई. पुलिस अधीक्षक मधुबनी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए जांच कराई. जांच में थानाध्यक्ष हरलाखी थाना कांड के अभियुक्त से अनुचित बातचीत करते हुए पाया गया. मधुबनी पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार के जरिए कठोर कार्रवाई करते हुए एसआई जितेंद्र सहनी थानाध्यक्ष हरलाखी थाना को निलंबित किया गया.
बीते चार दिन शनिवार (3 मई) से मंगलवार (6 मई) के बीच 2 थानाध्यक्ष सहित 3 पुलिसकर्मी निलंबित हुए हैं. बीते दिनों बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने पुलिसकर्मियों की भूमिका को लेकर सख्त निर्देश जारी किए थे और भ्रष्टाचार एवं अपराध से संबंध रखने वाले कर्मियों पर तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया था. पिछले चार दिनों में हुए 3 निलंबन को उनके आदेश के आलोक में हुई कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है.
आपको बता दें कि झंझारपुर अनुमंडल के लखनौर थाना क्षेत्र स्थित मैवी टोला में 26 अप्रैल की रात करीब एक बजकर 30 मिनट पर दो सगे किराना व्यापारी भाइयों के घर पंद्रह से बीस की संख्या में पहुंचे डकैतों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया. डकैतों ने गृहस्वामीयों के घर पर जमकर लुटपाट की थी और घर के लोगों को मारपीट कर जख्मी भी कर दिया था.
इस घटना को लेकर लखनौर थानाध्यक्ष रेनू कुमारी ने गंभीर गलती करते हुए डकैती की घटना को चोरी की घटना बना कर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जांच के बाद लखनौर थानान्तर्गत ग्राम मैवी में हुई घटना के प्राथमिकी में न्यूनिकरण करने पर मधुबनी के एसपी योगेंद्र कुमार ने कार्रवाई करते हुए लखनौर थानाध्यक्ष रेणु कुमारी को निलंबित किया था.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के जरिए एसआई संतोष कुमार के खिलाफ अनुशासनिक कारवाई करने की अनुशंसा पर पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने संतोष कुमार को कार्य में अनुशासनहीनता, कर्तव्यहीनता और लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया. इसके अलावा इनका भू-माफिया एवं बालू माफियाओं के साथ साठगांठ एवं थाना के बाहर अन्य तरह के गलत संलिप्त रहने की बात कही गई है.
पुलिसकर्मियों की भूमिका को लेकर सख्त निर्देश
हाल ही में बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने पुलिसकर्मियों की भूमिका को लेकर सख्त निर्देश जारी किए थे और भ्रष्टाचार एवं अपराध से संबंध रखने वाले कर्मियों पर तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया था. इसी निर्देश के तहत जिले भर में यह कार्रवाई की गई है, जिसके तहत लखनौर एवं हरलाखी थानाध्यक्ष और जयनगर थाना में पदस्थापित एसआई का भी निलंबन हुआ है.
ये भी पढ़ें: Prashant Kishor: ‘मुसलमान लालटेन में किरासन तेल बनकर…’, अररिया में RJD पर प्रशांत किशोर का हमला