न्याय हुआ… पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक पर बोली भारतीय सेना

Operation Sindoor: आतंकी ठिकानों पर भारत की एयर स्ट्राइक
India Air Strike Pakistan: भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया. इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के 9 ठिकानों पर हवाई हमला किया है. इस हवाई हमले के बाद भारतीय सेना ने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा,”न्याय हुआ. जय हिंद.”
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई और निर्देशित की गई है.
Justice is Served.
Jai Hind! pic.twitter.com/Aruatj6OfA
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) May 6, 2025
भारतीय सेना ने कहा, “किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है. भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है.”