Operation Sindoor India Strikes in Pakistan jamiyat ulema e hind president maulana mahmood madani reaction on the strike ann
Jamiat Ulama-i-Hind on Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत की ओर से पाकिस्तान में बुधवार (7 मई) के तड़के जोरदार हमला किया गया. भारतीय सशस्त्र बलों की इस कार्रवाई पर जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. मौलाना महमूद मदनी ने कहा, “जमीयत उलमा-ए-हिंद देश की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा के मुद्दे पर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं कर सकती है.”
उन्होंने कहा, “यदि पाकिस्तान की ओर से कोई युद्ध थोपने की कोशिश की जाती है तो हम स्पष्ट और दो टूक शब्दों में यह ऐलान करते हैं कि पूरा देश, सभी धर्मों के लोग और विशेष रूप से मुसलमान अपनी सेना के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं.”
जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष ने की घोषणा
उन्होंने कहा, “भारत हमारा वतन है, इसकी रक्षा करना हमारी राष्ट्रीय और संवैधानिक जिम्मेदारी है. जमीयत उलमा-ए-हिंद ने हमेशा देशभक्ति, शांति और एकता का संदेश दिया है और आज जब हमारी सीमाओं पर खतरा मंडरा रहा है तो हम अपनी सेनाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने की घोषणा करते हैं.”
मौलाना मदनी ने कहा, “हम हर स्तर पर देश में एकता, धैर्य और बलिदान की भावना को बढ़ावा देंगे. हम भारत सरकार से अपील करते हैं कि वह दुश्मन की हर आक्रामक कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दे. हम दुश्मनों को यह स्पष्ट संदेश देना चाहते हैं कि भारत एक एकजुट राष्ट्र की तरह हर कीमत पर अपने वतन की रक्षा करेगा.”
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने की कार्रवाई
उल्लेखनीय है कि भारतीय सशस्त्र बल ने बुधवार (7 मई) के तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमला किया. इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने भी तबाह किए गए. भारतीय सेना ने यह कार्रवाई 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में किए, जिसमें पाकिस्तानी आतंकियों ने 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.