Operation Sindoor India Strikes in Pakistan Amit Shah said this action befitting reply to those who challenge India
India Strikes: ऑपरेशन सिंदूर के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार (7 मई, 2025) को राज्यों के मुख्यमंत्रियों की एक बैठक बुलाई. उन्होंने कहा कि जो लोग भारत के बॉर्डर पर उकसावे की कार्रवाई करते हैं, जो हमारी सेना को ललकारते हैं और जो हमारे निर्दोष लोगों की जान लेते हैं. ऐसे लोगों को ऑपरेशन सिंदूर के जरिए मुंहतोड़ जवाब दिया गया है.
अमित शाह के साथ बैठक में पाकिस्तान और नेपाल से सटे राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक को लेकर पीएम मोदी और भारतीय सेना का आभार जताया. अमित शाह ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले को नजरअंदाज किए बिना ऑपरेशन सिंदूर के जरिए उचित जवाब दिया गया, जिससे दुनिया को एक कड़ा संदेश गया. ऑपरेशन सिंदूर भारत को चुनौती देने वालों को करारा जवाब है.
‘आतंकवाद के प्रति मोदी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति स्पष्ट’
विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सशस्त्र बलों ने आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू कर सीमा पार आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया. अमित शाह ने इसे आतंकवाद के प्रति मोदी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का स्पष्ट प्रदर्शन बताया. गृह मंत्रालय के अनुसार अमित शाह की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक में शामिल हुए पाकिस्तान और नेपाल की सीमा से लगे सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस ऑपरेशन के लिए पीएम मोदी के साथ सशस्त्र बलों को बधाई दी.
भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में बुधवार को 9 आतंकवादी कैंपों पर एयर स्ट्राइक कर कई आतंकियों को मार गिराया. ये एयर स्ट्राइक सबसे पहले पीओके के मुजफ्फराबाद स्थित लश्कर के सवाई नाला ट्रेनिंग सेंटर में की गई. पहलगाम हमले के आतंकियों ने यहीं ट्रेनिंग ली थी. इसके बाद कोटली, बरनाला कैंप, अब्बास कैंप, सियालकोट के सरजल कैंप, हिजबुल महमूना जाया कैंप, मुरीदके के मरकज तैयबा कैंप और जैश के हेडक्वार्टर मस्जिद सुभान अल्लाह बहावलपुर कैंप को निशाना बनाया गया.
ये भी पढ़ें:
ऑपरेशन सिंदूर: ‘न भूलते हैं, न माफ करते हैं’, 22 अप्रैल से 7 मई , किस दिन लिखी गई हमले की पटकथा?