Fashion

IGI Airport smuggling 2 crore busted luxury watch worth Rs 83 lakh Foreign national arrested ann


Delhi News: इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारियों ने लग्ज़री घड़ियों की तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एक विदेशी नागरिक, जो हांगकांग पासपोर्ट धारक है, को एक Patek Philippe ब्रांड की महंगी घड़ी के साथ पकड़ा गया, जिसकी बाजार कीमत लगभग 83 लाख है.

आरोपी 4 मई 2025 को हांगकांग से नई दिल्ली पहुंचा था. कस्टम जांच के दौरान उसकी गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं, जिसके बाद उसकी गहन तलाशी ली गई. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह यह घड़ी भारत में बिना कस्टम ड्यूटी चुकाए लाया था, जिससे उसे आर्थिक लाभ मिल सके.

2.5 करोड़ की तस्करी का कबूलनामा
कस्टम अधिकारियों द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि इससे पहले भी वह चार लग्ज़री घड़ियों की तस्करी कर चुका है, जिनकी कुल कीमत लगभग 2.5 करोड़ थी. यह घड़ियाँ भारत में दो भारतीय नागरिकों को सौंपी गई थीं, जो दिल्ली और आसपास के इलाकों में हाई-प्रोफाइल ग्राहकों को बेचते थे.

भारतीय रिसीवर और ग्राहक भी गिरफ्तार
कस्टम विभाग की टीम ने दोनों भारतीय रिसीवरों को भी गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उन्होंने यह स्वीकार किया कि वे उक्त विदेशी नागरिक से नियमित रूप से महंगी घड़ियाँ प्राप्त करते थे और उन्हें भारत में ऊंचे दामों पर बेचते थे. जांच के दौरान एक और भारतीय ग्राहक को पकड़ा गया, जिसके पास से 50 लाख नकद जब्त किए गए. पूछताछ में उसने बताया कि यह नकदी उसने हाल ही में लाई थी, जो कि पकड़ी गई Patek Philippe घड़ी के लिए आंशिक भुगतान के रूप में दी जानी थी. उसने यह भी स्वीकार किया कि वह पहले भी तस्करी की गई घड़ियाँ खरीद चुका है.

कानूनी कार्रवाई व आगे की जांच
पकड़ी गई लग्ज़री घड़ी और 50 लाख की नकदी को कस्टम्स एक्ट, 1962 की धारा 110 के अंतर्गत जब्त कर लिया गया है. वहीं, विदेशी नागरिक और तीन भारतीय नागरिकों को कस्टम्स एक्ट की धारा 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.कस्टम विभाग ने बताया कि यह मामला केवल व्यक्तिगत तस्करी का नहीं बल्कि एक संगठित गिरोह का हिस्सा हो सकता है, जिसकी जांच अब विस्तारित की जा रही है.

ये भी पढ़ें: संसद सुरक्षा मामला 2023: दिल्ली हाई कोर्ट ने मामले में UAPA कानून को लेकर पुलिस से पूछे अहम सवाल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *