News

Operation Sindoor India Strikes in Pakistan union foreign state minister kirti vardhan singh criticizes opposition over rafale fighter jet ann


Kirti Vardhan Singh on India Strikes in Pakistan: केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने भारत की ओर से पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों के ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की और इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी समेत विपक्षी दलों पर जमकर हमला भी बोला. केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने गोंडा में बयान देते हुए कहा, ‘हम नींबू-मिर्ची जरूर लगाते हैं, पर ‘तेल’ नहीं लगाते, भारत कमजोर नहीं है.’

कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा, ‘कल तक कांग्रेस के नेता राफेल जेट को थर्माकोल का मॉडल बता रहे थे, नींबू-मिर्ची की बातें कर रहे थे. लेकिन आज वही राफेल बुधवार (7 मई) के तड़के पाकिस्तान में हुए हमलों का मुख्य हथियार बना. हमारी सरकार राफेल को लेकर आई और अब पाकिस्तान में उसका असर साफ दिख रहा है.”

भारत कमजोर नहीं, ताकतवर और निर्णायक है- कीर्तिवर्धन सिंह

राजा भैया ने कहा, “भारत सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को धन्यवाद देना चाहिए कि उन्होंने पाकिस्तान ही नहीं, पूरी दुनिया को ये संदेश दिया कि आज का भारत कमजोर नहीं है, बल्कि ताकतवर और निर्णायक है. हम अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाएंगे, चाहे देश के भीतर हो या बाहर.”

उन्होंने कहा, “स्वतंत्रता के बाद जिन लोगों ने 55 साल तक देश पर राज किया, उन्होंने देश को क्या दिया, ये जनता जानती है. जब-जब भारत पर हमला हुआ, भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने सरकारों के साथ खड़े होकर देश की अखंडता की बात की है.”

लाहौर से भारतीय सेना को क्यों वापस बुलाया गया था?

पूर्व में हुई कार्रवाइयों पर सवाल उठाते हुए उन्होंने पूछा कि जब पाकिस्तान ने हमला किया था और भारत ने करारा जवाब दिया था तो सेना को लाहौर से वापस क्यों बुलाया गया. दुश्मनों के प्रति इतनी नरमी क्यों बरती गई?

हम नींबू-मिर्ची टांगते जरूर हैं, पर तेल नहीं लगाते

उन्होंने कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा, “हम नींबू-मिर्ची जरूर लगाते हैं, पर ‘तेल’ नहीं लगाते, जैसे विपक्ष ने 55 साल की राजनीति में देश को कमजोर करने के लिए किया. वोट बैंक की राजनीति के चक्कर में उन्होंने दुश्मनों के साथ नरमी बरती, जो BJP कभी नहीं करेगी.”

केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री ने विपक्षी दलों पर पलटवार करते हुए कहा, “कल तक जो लोग हमला न होने की बात कह रहे थे, आज वही नेता सेना के पक्ष में ट्वीट कर रहे हैं. हालात बदल चुके हैं और अब कोई भी भारत की ताकत को नजरअंदाज नहीं कर सकता.”

सिंधु जल समझौते पर क्या बोले केंद्रीय राज्य मंत्री?

सिंधु जल समझौते पर बयान देते हुए केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री ने कहा, “भारत अब अपनी उदारता की कीमत चुका है. अब जरूरत राजस्थान, पंजाब और हरियाणा की है, हम क्यों अपना पानी पाकिस्तान को दें.” उन्होंने कहा कि यह संदेश पाकिस्तान के लिए है कि अगर भारत से खिलवाड़ करोगे, तो जवाब जरूर मिलेगा.

उन्होंने आगे कहा, “भारत की विदेश नीति में अब व्यापक बदलाव आया है. कोरोना काल में हमने लाखों वैक्सीन दूसरे देशों को दीं. हमारे प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री दुनियाभर में भारत की ताकत का संदेश देने के लिए लगातार सक्रिय हैं.

हमारी सेना दुश्मनों को छांट-छांटकर ठिकाने लगा रही- कीर्तिवर्धन सिंह

नियंत्रण रेख (LOC) पर हो रहे सीजफायर उल्लंघनों पर केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने सेना को खुलकर जवाब देने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि हमारी सेना दुश्मनों के ठिकानों को छांट-छांट कर नष्ट कर रही है और हमें गर्व है कि अब हम सिर्फ जवाब नहीं देते, मुंहतोड़ जवाब देते हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *