अगर मैं कुछ मदद कर सकता हूं तो मैं उसके लिए मौजूद रहूंगा… भारत-पाक के तनाव पर राष्ट्रपति ट्रंप

भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने दिया बयान
पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत की एयरस्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है. एलओसी यानी नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की तरफ से लगातार फायरिंग की जा रही है जिसका जवाब भारतीय सेना भी लगातार दे रही है. भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर वो कुछ मदद कर सकते हैं, तो वो उसके लिए मौजूद रहेंगे और वो चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच बढ़ता संघर्ष रुक जाए.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि मेरी स्थिति ये है कि मैं दोनों देशों के साथ मिलकर काम करता हूं. मैं दोनों देशों को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं और मैं उन्हें इस समस्या का समाधान करते हुए देखना चाहता हूं. मैं उन्हें रुकते हुए देखना चाहता हूं और उम्मीद है कि वे अब रुक सकते हैं. उन्होंने मुंहतोड़ जवाब दिया है, इसलिए उम्मीद है कि वे अब रुक सकते हैं. मैं उन दोनों देशों को जानता हूं. हम दोनों देशों के साथ बहुत अच्छे से मिलकर काम करते हैं.
ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि दोनों देशों के साथ हमारे अच्छे संबंध हैं और मैं इसे रुकते हुए देखना चाहता हूं. और अगर मैं कुछ मदद कर सकता हूं तो मैं उसके लिए मौजूद रहूंगा.
इससे पहले ट्रंप ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दुश्मनी बहुत जल्दी खत्म हो जाएगी.हमने इसके बारे में तब सुना जब हम ओवल (कार्यालय) के दरवाजे पर थे. मुझे लगता है कि लोगों को इतिहास के कुछ अंशों के आधार पर पता था कि कुछ होने वाला है. वे लंबे समय से लड़ रहे हैं. वे वास्तव में कई दशकों और सदियों से लड़ रहे हैं, अगर आप सच में इसके बारे में सोचें.जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके पास देशों के लिए कोई संदेश है, तो उन्होंने कहा कि नहीं, मुझे बस उम्मीद है कि ये बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा.