Mujhe Bhi Ab Der Raat Hone Wali Hai PM Narendra Modi said in ABP newtwork sumit before Operation Sindoor
Operation Sindoor: भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ और ज्यादा तनाव बढ़ गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन से ठीक पहले एबीपी न्यूज के कार्यक्रम इंडिया एट 2047 समिट में हिस्सा लिया था. उन्होंने अपने भाषण के आखिरी में एक बड़ा हिंट दिया था, जो कि अधिकतर लोग नहीं समझ पाए. पीएम मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि उन्होंने इसमें ऑपरेशन सिंदूर को लेकर हिंट दिया था.
पीएम मोदी ने एबीपी न्यूज की समिट के दौरान तारीफ की थी. उन्होंने आखिरी में कहा, ”मैं एक बार फिर एबीपी नेटवर्क को इस समिट के लिए बधाई देता हूं और मुझे भी…अब देर रात होने वाली है, फिर भी आप इतनी बड़ी तादाद में मौजूद हैं, यह अपने आप में उज्जवल भविष्य की निशानी है.” दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक को लेकर इस समिट में हिंट दे दिया था.
ऑपरेशन सिंदूर में तबाह हुए आतंकी ठिकाने –
भारतीय सेना ने मंगलवार और बुधवार की रात ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देते हुए पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इस ऑपरेशन में सबसे बड़ा नुकसान जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को हुआ है. उसके परिवार के 14 लोगों के मारे जाने की खबर है. मारे गए लोगों में मसूद अजहर की पत्नी, बेटा, बड़ी बहन और अन्य रिश्तेदार शामिल हैं.
हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान भारत के साथ तनाव की स्थिति के बावजूद अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. वह लगातार एलओसी पर सीजफायर तोड़ रहा है. भारतीय सेना ने भी उसे मुंहतोड़ जवाब दिया है.
“Mujhe bhi der raat hone wali hai.”
Modiji dropped a clear hint last night, but the “experts” caught on later 😂😂#OperationSindoor
— Factual Duniya™️ (@FactualDuniya) May 7, 2025
यह भी पढ़ें : Blast in Lahore: ऑपरेशन सिंदूर के बाद धमाकों की आवाज से गूंजा पाकिस्तान! लाहौर में लगातार तीन ब्लास्ट