Between Pahalgam terror attack and Operation Sindoor PM Modi Defence Minister and External Affairs Minister reached out to more than 12 countries including USA Russia Saudi Arabia
Operation Sindoor: पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए बर्बर आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी गई. इस हमले के बाद ही भारत ने ऑपरेशन सिंदूर की पटकथा लिखनी शुरू कर दी. भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खतरों और आगामी होने वाले एक्शन के बारे में जानकारी दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 7 मई के ऑपरेशन सिंदूर से पहले दर्जनों वैश्विक नेताओं से संपर्क किया. यह रणनीति भारत की सैन्य कार्रवाई को राजनयिक वैधता और समर्थन दिलाने की दिशा में थी. सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 22 अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को फोन किया. उस दिन वह सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस के साथ थे. हालांकि, उन्होंने दौरा बीच में रद्द कर दिया और वापस देश लौट आए. इसके एक दिन बाद यानी 23 अप्रैल को प्रधानमंत्री ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री, नेपाल के प्रधानमंत्री, मॉरीशस के प्रधानमंत्री, अमेरिकी उपराष्ट्रपति को फोन किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने कई देशों के पीएम से की बात
प्रधानमंत्री मोदी ने 24 अप्रैल को इजरायल, जापान और इटली की प्रधानमंत्री से बात की. इस दौरान पीएम ने जॉर्डन के किंग समेत फ्रांस और मिस्त्र के राष्ट्रपति से बातकर हमले के बारे में जानकारी दी. 24 अप्रैल को ही विदेश मंत्री एस जयशंकर ने फ्रांस के वित्त मंत्री से बात की. 25 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी ने नीदरलैंड और यूके के प्रधानमंत्री से बात की. इसके अलावा श्रीलंका के राष्ट्रपति से भी उन्होंने चर्चा की. 26 अप्रैल को एस जयंशकर ने मिस्त्र के वित्त मंत्री से बात की और इसी दिन पीएम मोदी ने यूएई और ईरान के राष्ट्रपति को फोन किया.
7 मई की रात को किया हमला
27 अप्रैल को एस जयशंकर ने यूके के वित्त मंत्री से पहलगाम आतंकी हमले के बारे में अवगत कराया. 1 मई को विदेश मंत्री ने दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री को फोन कर घटना की जानकारी दी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 1 मई को अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ को फोन किया. 5 मई को प्रधानमंत्री ने अपने सबसे अच्छे दोस्त रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की तब पुतिन ने भारत की हर संभव मदद करने की बात कही और कहा भारत को आत्मरक्षा करने का हक है. इसके 1 दिन बाद 6 मई को कतर के पीएम से मोदी ने बात की और आधी रात को पाकिस्तान और Pok में मौजूद आतंकी ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया.