Sports

पाकिस्तान पर जल प्रहार: भारत ने सलाल और बगलिहार डैम के गेट खोले, बढ़ सकती है पाक की मुसीबत


पाकिस्तान पर जल प्रहार: भारत ने सलाल और बगलिहार डैम के गेट खोले, बढ़ सकती है पाक की मुसीबत

चिनाब नदी पर बने डैम के कई गेट खोले गए हैं

Baglihar Dam Gates Open: पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारत ने पाकिस्तान पर प्रहार करने की शुरुआत उसका पानी रोककर किया था. इसके तहत चिनाब नदी पर बने सलाल और बगलिहार डैम के सभी गेट बंद कर दिए गए थे. लेकिन, अब भारत ने पाकिस्तान पर दोहरी मार की है. भारत ने दोनों डैम के सभी गेट एक साथ खोल दिए हैं. इससे एक साथ नदी में अधिक पानी जाने से पाकिस्तान (Water Attack on Pakistan) में बाढ़ के हालात बन सकते हैं.

बाढ़ से तबाह हो सकता है पाकिस्तान

चेनाब नदी पर बने सलाल और बगलिहार डैम के गेट भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद बंद कर दिए थे. इससे पाकिस्तान पर एक तरह से वाटर स्ट्राइक की गई थी. लेकिन, अब भारत ने दोनों डैम के कई गेट एक साथ खोल दिए हैं. ऐसे में अब पाकिस्तान में बाढ़ आने की संभावना जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें :- पाक ने रात में की थी हमले की कोशिश, 15 टारगेट थे, भारत ने सुबह लाहौर में सबक सिखा दिया

क्यों खोले गए डैम के गेट?

जम्मू-कश्मीर रीजन में भारी बारिश के बाद जलाशयों में काफी पानी जमा हो गया है. इसके बाद चिनाब नदी पर बने सलाल और बगलिहार डैम पर बने छह गेट को खोल दिए गए हैं. बारिश की वजह से तापमान में गिरावट भी आई है. लेकिन, जलभराव की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. रामबन जिले के चंबा सेरी में लैंडस्लाइड के बाद जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर यातायात ठप हो गया है. कई यात्री फंस गए हैं.

ये भी पढ़ें :- पाक ने रात में की थी हमले की कोशिश, 15 टारगेट थे, भारत ने सुबह लाहौर में सबक सिखा दिया







Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *