SIT questioned Samajwadi Party MLA Iqbal Mahmood son over Sambhal violence
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल संभल में पिछले साल 24 नवंबर को हुई हिंसा के सिलसिले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए गुरुवार को एक बार फिर विशेष जांच दल (एसआईटी) के सामने पेश हुए. सुहैल ने इससे पहले 6 मई को संभल कोतवाली थाने में एसआईटी के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया था.
पिछले साल 24 नवंबर को संभल शहर के कोर्ट गर्वी इलाके में स्थित शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान भड़की हिंसा से संबंधित मामले में सुहैल इकबाल के साथ-साथ संभल से सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क भी आरोपी हैं. हिंदू पक्ष का दावा है कि शाही जामा मस्जिद उस जगह पर बनी है जहां पहले कभी हरिहर मंदिर था.
संभल हिंसा की जांच में सहयोग करूंगा- सुहैल इकबाल
सुहैल ने संवाददाताओं से कहा, ‘एसआईटी ने मुझे आज फिर पूछताछ के लिए बुलाया है और मैं पूरा सहयोग करने आया हूं. वे जो भी पूछेंगे, मैं उसका जवाब दूंगा. दो दिन पहले भी मुझसे करीब पांच घंटे तक पूछताछ की गई थी और मैंने एसआईटी को अपना पूरा सहयोग दिया था. जब भी वे मुझे बुलाएंगे, मैं हाजिर होकर जांच में सहयोग करूंगा.’
छह मई को एसआईटी ने सुहैल इकबाल से पांच घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी. संभल में पिछले साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दूसरे दौर के दौरान हिंसा भड़क गई थी. इस घटना में गोली लगने से चार लोगों की मौत हो गई थी तथा पुलिसकर्मियों समेत कई लोग जख्मी हो गए थे. एसआईटी इस घटना की जांच कर रही है.
पिछले वर्ष नवंबर में भड़की थी हिंसा
उत्तर प्रदेश के संभल में पिछले साल 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क गई थी. जिसमें 4 लोगों की मौत होने के साथ कई लोगों और पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. जिसके बाद हिंसा की जांच का जिम्मा एसआईटी को सौंपा गया.
यह भी पढ़ें- ‘मुझे शब्दों में नहीं पड़ना है’, पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले कांग्रेस सांसद