Pappu Yadav Big Statement on India Action Against Pakistan War Drone
India Pakistan Attack: भारतीय सेना की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई कार्रवाई से पाकिस्तान ने बौखला कर हमला करना शुरू कर दिया है. गुरुवार को जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य ठिकानों को पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों द्वारा निशाना बनाया गया. भारत की ओर से भी लगातार जवाब दिया जा रहा है. इन सबके बीच अब राजनीतिक दलों की ओर से प्रतिक्रिया आने लगी है. सांसद पप्पू यादव ने गुरुवार (08 मई, 2025) की रात एक्स पर पोस्ट कर एक सलाह दी है.
सांसद पप्पू यादव ने लिखा, “भारतीय सेना की आधिकारिक सूचनाओं के अलावा युद्ध संबंधी अन्य सारी सूचनाओं पर पाबंदी लगा दी जाए! युद्ध जमीन, आसमान और जल के साथ-साथ कूटनीतिक स्तर पर लड़ी जाती है. इसलिए सूचना प्रसारण मंत्रालय ऐसे TRP के भूखे चैनलों पर प्रतिबंध लगाए, वह सिर्फ आधिकारिक सूचनाएं जारी करे.”
बिहार कांग्रेस ने किए सिलसिलेवार कई पोस्ट
दूसरी ओर बिहार कांग्रेस ने एक्स पर एक-एक कर कई पोस्ट किए हैं. एक वीडियो शेयर करते हुए बिहार कांग्रेस ने लिखा है, “जम्मू पर हमला करने की ताक में पाकिस्तान. आसमान में दिख रहे हैं ड्रोन, पूरे शहर में ब्लैकआउट. भारतीय सेना दे रही है करारा जवाब!!” एक दूसरे पोस्ट में लिखा गया है, “जब सीमा पर जवान खड़े हैं, तो पीछे पूरा हिंदुस्तान खड़ा है. जय हिंद.” एक पोस्ट में लिखा है, “जब तक तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं! जय हिंद की सेना.”
भारतीय सेना की आधिकारिक सूचनाओं के
अलावा युद्ध संबंधी अन्य सारी सूचनाओं पर
पाबंदी लगा दी जाय!युद्ध जमीन, आसमान और जल के साथ-साथ
कूटनीतिक स्तर पर लड़ी जाती है। इसलिए
सूचना प्रसारण मंत्रालय ऐसे TRP के भूखे
चैनलों पर प्रतिबंध लगाए, वह सिर्फ आधिकारिक
सूचनाएं जारी करे।
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 8, 2025
बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था. इसमें 26 लोगों की जान चली गई थी जिसमें सबसे ज्यादा टूरिस्ट थे. इसी के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया. अब पाकिस्तान की ओर से उकसावे वाली कार्रवाई की जा रही जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
यह भी पढ़ें- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दिन बेटी ने लिया जन्म तो खुश हो उठा परिवार, नाम रख दिया- ‘सिंदूरी’