News

Pakistan F-16 fighter jet Shot Down By Indian Surface-To-Air Missile 


Pakistan F-16 shot down: पाकिस्तान ने गुरुवार (8 मई, 2025) को जम्मू समेत भारत के 15 शहरों के सैन्य ठिकानों पर हमला करने की नाकाम कोशिश की. इसी दौरान भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान का एक सुपरसोनिक फाइटर जेट F-16 को मार गिराया. 
 
एनडीटीवी ने रक्षा सूत्रों के हवाले से बताया कि इस F-16 ने पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस से उड़ान भरी थी, जो पाकिस्तानी वायुसेना का एक अहम एयरफोर्स स्टेशन है. भारतीय SAM (सरफेस-टू-एयर मिसाइल) ने सरगोधा एयरबेस के पास फाइटर जेट को मार गिराया. F-16 पाकिस्तानी वायुसेना के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इसके अलावा पाक सेना के पास चाइनीज फाइटर जेट हैं. 

2019 में विंग कमांडर अभिनंदन ने मार गिराया था F-16

अमेरिका ने 1980 के दशक में पाकिस्तान को F-16 फाइटर जेट दिए गए थे और अब उनमें कई अपग्रेड किए गए हैं. 2019 में हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में घुसकर बालाकोट एयरस्ट्राइक की थी, जिसके बाद पाकिस्तान वायुसेना ने इस जेट का इस्तेमाल किया था. इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन ने मिग-21 से एक F-16 को मार गिराया था. जो 1971 के युद्ध के बाद दोनों देशों के बीच पहली हवाई लड़ाई थी. 

1971 के बाद पहली बार बने ऐसे हालात

1971 के बाद यह पहली बार है कि भारत और पाकिस्तान के बीच इतना ज्यादा तनाव बढ़ा है. जम्मू-कश्मीर और राजस्थान के कई इलाकों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ब्लैकआउट लगा दिया गया है. सरगोधा एयरबेस का इस्तेमाल पाकिस्तान ने 1965 और 1971 के युद्धों के दौरान भारत के खिलाफ हमलों के लिए किया था. 1965 में अमेरिकी F-104 सुपरसोनिक स्टारफाइटर जेट का ठिकाना रहे इस एयरबेस पर आदमपुर स्थित नंबर 1 स्क्वाड्रन ने भारत के मिस्टेयर विमान से हमला किया था.

पठानकोट में भी गोलीबारी कर रहा पाकिस्तान

पंजाब का पठानकोट भी पाकिस्तान की गोलाबारी की चपेट में है. पठानकोट भारत के लिए एक रणनीतिक और सामरिक क्षेत्र है और जम्मू की ओर प्रवेश बिंदु के रूप में कार्य करता है. यह अंतरराष्ट्रीय सीमा से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. भारतीय सेना की ओर से बताया गया है कि पाकिस्तानी ड्रोन हमलों में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ. भारतीय सशस्त्र बलों ने पाक ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया.

15 शहरों के सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश

पाकिस्तान की ओर से भारत के 15 शहरों के सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की गई. इनमें अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, उत्तरलाई, नाल, फलौदी और भुज शामिल थे. पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों के जरिए इन स्थानों को निशाना बनाया. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *