Sports

भारत-पाक टेंशन के बीच देश में अलर्ट! 32 एयरपोर्ट अस्थायी रूप से बंद



भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव थमने के बदले लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जम्मू कश्मीर से लेकर गुजरात-राजस्थान तक ड्रोन से हमले की कोशिश की गई है. भारतीय सशस्त्र बल उच्च स्तर की सतर्कता बनाए हुए हैं, और ऐसे सभी हवाई खतरों को काउंटर-ड्रोन सिस्टम का उपयोग करके ट्रैक और निपटाया जा रहा है. दुश्मन की इस हरकत को देखते हुए देश के कई शहर हाई अलर्ट (High Alert) पर हैं. कई जगहों पर एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं. 

AAI और संबंधित विमानन प्राधिकरणों ने उत्तरी और पश्चिमी भारत में  हवाई अड्डों के अस्थायी बंद होने की घोषणा की है. ये 9 मई 2025 से 14 मई 2025 (जो 15 मई 2025 को 05: 29 IST के अनुरूप है) तक प्रभावी रहेगा.

NOTAM का असर इन हवाई अड्डे पर पड़ेगा
अधमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतिपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गग्गल), केशोद, किशनगढ़, कुल्लू, मनाली (भुंतर), लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नलिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोईस, उत्तरलाई का एयरपोर्ट शामिल है. इस दौरान इन हवाई अड्डों पर सभी नागरिक उड़ान गतिविधियां निलंबित रहेंगी.

एएआई ने परिचालन कारणों से दिल्ली और मुंबई उड़ान सूचना क्षेत्रों (एफआईआर) के भीतर हवाई यातायात सेवा (एटीएस) मार्गों के 25 खंडों के अस्थायी बंद को भी बढ़ा दिया है.
 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *