News

India Pakistan Attack News Army foiled PAK Drone attacks for third consecutive night know latest updates


भारत पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. शुक्रवार (9 मई, 2025) को जम्मू, सांबा और पठानकोट सेक्टर में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए. जम्मू के कई इलाकों में पूरी तरह से ब्लैकआउट कर दिया गया और सायरन की आवाजें सुनाई दी. न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने रक्षा सूत्रों के हवाले से बताया कि जम्मू कश्मीर और पंजाब के पठानकोट में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए हैं. 

सांबा में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया और कंप्लीट ब्लैकआउट किया गया. जम्मू डिवीजन के उधमपुर में पूरी तरह ब्लैकआउट रहा और सायरन की आवाजें सुनाई दी. वहीं, श्रीनगर में मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर के जरिए लोगों से अपने घरों की लाइटें बंद करने की अपील की गई.

फिरोजपुर में पाकिस्तानी ड्रोन गिरने से 3 लोग घायल
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक फिरोजपुर में आवासीय क्षेत्र में पाकिस्तानी ड्रोन गिरा. एसएसपी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह सिद्धू ने बताया कि पाकिस्तानी ड्रोन हमले में एक परिवार के 3 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. उनके शरीर पर जलने के जख्म हैं. घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है. SSP ने बताया कि सेना ने ज्यादातर ड्रोन को मार गिराया है.

उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर क्या कहा?
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि जम्मू और उसके आस-पास के सभी लोगों से मेरी अपील है कि कृपया सड़कों पर न निकलें, घर पर रहें या किसी ऐसे नजदीकी स्थान पर रहें जहां आप अगले कुछ घंटों तक आराम से रह सकें. 

उमर अब्दुल्ला ने आगे लिखा कि अफवाहों पर ध्यान न दें, बेबुनियाद या असत्यापित कहानियां न फैलाएं और हम सब मिलकर इससे निपट लेंगे. उन्होंने आगे कहा कि जहां मैं 1 घंटे से हूं, वहां से अब धमाकों की आवाजें, शायद भारी तोपों की आवाजें भी सुनी जा सकती हैं.

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के बीच जेपी नड्डा की बड़ी बैठक, इमरजेंसी सेवाओं का लिया जायजा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *