पाकिस्तान को जिस फतेह मिसाइल पर था गुरूर, भारत ने हवा में किया तबाह

भारत ने पाकिस्तान की मिसाइल फतेह को सिरसा में में किया नष्ट
नई दिल्ली:
भारत ने पाकिस्तान की हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल फतेह-2 को हरियाणा के सिरसा में इंटरसेप्ट कर हवा में ही ध्वस्त कर दिया. पाकिस्तान को अपनी हाइपरसोनिक मिसाइल फतेह-2 पर बेहद नाज था, लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने इसे हवा में ही नष्ट कर दिया. पाकिस्तान ने भारत पर अब लंबी दूरी की मिसाइलों से हमला करना शुरू कर दिया है. भारत भी इन हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस पर हमले में सी-130 को भी नुकसान हुआ है.
पाक की फतेह सिरसा में ढेर
फतेह-2 एक हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसकी रेंज 250 से 400 किलोमीटर है. फतह-2 ईरान द्वारा विकसित की गई है. यह मिसाइल अपनी सटीकता और मारक क्षमता के लिए जानी जाती है. ये गाइडेड आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम युद्ध के मैदान में सटीक हमला करने की क्षमता प्रदान करते हैं. फतेह-II, फतह-I का अधिक विकसित संस्करण है और इसकी तुलना अक्सर अन्य आधुनिक गाइडेड रॉकेट जैसे कि यूएस HIMARS-लॉन्च किए गए GMLRS या चीन के PHL-सीरीज़ सिस्टम से की जाती है. लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम के आगे ये टिक नहीं सकी है. ऐसा माना जाता हे कि फतह-2 मिसाइल सामरिक परमाणु पेलोड ले जा सकती है. ऐसे में ये मिसाइल काफी खतरनाक साबित हो सकती है.
भारत के हमले में पाक का सी-130 क्षतिग्रस्त
भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के तीन एयरबेस को निशाना बनाया है. इन हमलों में नूर खान एयरबेस पर भारी नुकसान की खबर आ रही है. यहां खड़ा सी-130 हरक्यूलिस विमान भी हमलों की चपेट में आ गया है. सी-130 हरक्यूलिस एक अमेरिकी निर्मित सैन्य परिवहन विमान है, जो विभिन्न देशों की वायु सेनाओं द्वारा उपयोग किया जाता है. किसी भी देश की सेना के लिए यह विमान युद्ध के समय काफी मददगार साबित होता है.