Sports

1971 में भारत-पाकिस्तान की जंग से एक दिन पहले दिल्ली में रखा गया था राजेश खन्ना की इस फिल्म का स्पेशल शो, पता है नाम


1971 में भारत-पाकिस्तान की जंग से एक दिन पहले दिल्ली में रखा गया था राजेश खन्ना की इस फिल्म का स्पेशल शो, पता है नाम

1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध से एक दिन पहले की है ये फोटो


नई दिल्ली:

बॉलीवुड की शानदार फिल्मों की बात जब भी होगी, अमर प्रेम मूवी का नाम भी हमेशा ही याद आएगा. शर्मिला टैगोर और राजेश खन्ना की ये मूवी सिने इतिहास की यादगार फिल्मों में से एक है. फिल्म और ये कलाकार इतने उम्दा थे कि खुद जनरल सैम मानेकशॉ ने इस फिल्म के शो के लिए खास तौर से इनवाइट किया था. आपको बता दें कि पाकिस्तान और पूर्वी पाकिस्तान को अलग कर बांग्लादेश बनाने में जनरल सैम मानेकशॉ ने सबसे अहम भूमिका अदा की थी. फिल्म हिस्ट्री पिक नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने फोटो शेयर की है.

इस फोटो में शर्मिला टैगोर और राजेश खन्ना नजर आ रहे हैं. उन दोनों के बीच में लंबी चौड़ी कद काठी वाले जो शख्स हैं, वो हैं जनरल सैम मानेकशॉ. जनरल सैम मानेकशॉ ने पाकिस्तान को तोड़ कर बांग्लादेश बनाने में अहम भूमिका अदा की थी. इंस्टाग्राम हैंडल के कैप्शन के मुताबिक जनरल सैम मानेकशॉ ने अमर प्रेम की पूरी टीम को स्पेशल शो के लिए इनवाइट किया था. 

कैप्शन में इंस्टाग्राम हैंडल ने ये दावा भी किया है कि इसके अगले दिन ही ब्लैकआउट हो गया था और 1971 का भारत पाकिस्तान युद्ध शुरू हो गया था. इस पर कुछ यूजर्स ने इंफोर्मेशन को गलत बताया है. एक यूजर ने लिखा कि इसे युद्ध से जोड़ना गलत है क्योंकि युद्ध 1971 में हुआ था जबकि फिल्म साल 1972 में रिलीज हुई थी. अगर अमर प्रेम की रिलीज डेट को देखा जाए तो फिल्म 28 जनवरी 1972 को रिलीज हुई थी. जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच जंग 3 दिसंबर, 1971 को शुरू हुई थी. हालांकि फोटो में भी लिखा गया है कि फिल्म की रिलीज से पहले.

आपको बता दें कि अमर प्रेम मूवी में शर्मिला टैगोर और राजेश खन्ना लीड रोल में थे. इनके अलावा फिल्म में विनोद मेहरा, सुजीत कुमार, मदन पुरी और ओम प्रकाश भी नजर आए थे. फिल्म को डायरेक्ट किया था शक्ति सामंत ने. फिल्म के गाने उस दौर में काफी हिट रहे थे.







Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *