Jharkhand Giridih Woman Jumps into Well, 3 Children Die After Family Dispute ANN
Jharkhand News: झारखण्ड के गिरिडीह जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसमें माँ बेटे के रिश्ते को खून के रिश्ते से रंग दिया है.
यह पूरा मामला गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के खसलोडीह गांव का है, पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला ने तीन बच्चों को लेकर कुंआ में छलांग लगा दी, जिससे तीनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना देवरी थाना क्षेत्र के खसलोडीह गांव की है.
मृतकों में शामिल 6 वर्षीय अविनाश कुमार, 3 वर्षीय रानी कुमारी, और 2 वर्षीय मासूम बच्ची फूल कुमारी शामिल है. वहीं बच्चों को लेकर कूदने वाली महिला आरती देवी को बेहोशी हालत में गिरिडीह अस्पताल भेजवाया गया है.
महिला की हालत बेहद गंभीर..
महिला की हालत गंभीरमहिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है. मृत बच्चों की दादी ने बताया कि उनके बेटे और बच्चों के पिता सोनू कुमार शादी में गए थे. जब महिला और बच्चे घर में नहीं मिले तो उनकी तलाश शुरू हुई. तभी कुछ ग्रामीणों ने बताया कि आरती देवी गाँव के कुएं की तरफ जा रही थी. यह सुनकर दादी तेजी से कुएं की ओर भागीं. वहाँ पहुँचकर उन्होंने कुएं में झाँका और शोर मचाया. फिर थोड़ी ही देर में वहाँ ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
लेकिन जब तक ग्रामीण वहां पहुंचे और कुएं में कूदे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. उन्होंने महिला और तीनों बच्चों को कुएं से बाहर निकाला, लेकिन तीनों मासूम बच्चों की मौत हो चुकी थी. महिला की हालत गंभीर थी, इसलिए उसे बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया.इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी देवरी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही देवरी इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो और थाने के प्रभारी रिशु सिन्हा खसलोडीह गाँव पहुँचे और जांच शुरू की.
यह दर्दनाक घटना पूरे गांव को हिला गई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम का माहौल है.
(गिरिडीह से पंचानंद राय की रिपोर्ट)