भारत-पाकिस्तान में सीजफायर पर सीएम उमर अब्दुल्ला की पहली प्रतिक्रिया, कहा- ‘देर आए और…’
भारत-पाकिस्तान में गोलीबारी के बीच सीजफायर का ऐलान हुआ है. इसको लेकर सबसे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आधिकारिक एक्स हैंडल से शनिवार (10 मई) को पांच बजकर 33 मिनट पर एक्स पर पोस्ट किया.
भारत-पाकिस्तान के इस बड़े कदम का जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा, ”थोड़ी देर पहले दोबारा सीजफायर को कायम करने का ऐलान हुआ, उसका मैं दिल की गहराईयों से खैरमकदम (स्वागत) करता हूं. आखिरकार पाकिस्तान के डीजीएमओ ने हमारे डीजीएमओ से फोन उठाकर बात की. देर आए और दुरूस्त आए.”
उमर अब्दुल्ला ने कहा, ”जम्मू कश्मीर के हुकुमत की जिम्मेदारी बनती है कि जहां-जहां नुकसान हुआ है, उस नुकसान का हम मुआयना करें. उस नुकसान की हम भरपाई करें. जहां भी लोग जख्मी हैं, उनका ठीक तरह से इलाज हो. उन्हें भी सरकारी योजना से लाभ मिले. जिन लोगों ने जान गंवाई है, उनके घर वालों को राहत दें.”
उन्होंने कहा, ”गोलीबारी में बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. पुंछ में बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. राजौरी और कंधार में भी बहुत नुकसान हुआ है. अधिकारी नुकसान का मुआयना कर रहे हैं.”
उमर अब्दुल्ला ने कहा, ”हवाई अड्डा बंद है, हम उम्मीद करते हैं कि सीजफायर के बाद हवाई अड्डा जल्द खुलेगा. हज के लिए लोग जा सकेंगे.”