News

India Pakistan Ceasefire congress mp shashi tharoor says india wanted to teach lesson to terrorists operation sindoor


India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार (10 मई, 2025) को सीजफायर का ऐलान हुआ. इस समझौते पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर की प्रतिक्रिया सामने आई है. शशि थरूर ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है. उन्होंने कहा कि शांति सबसे ज्यादा जरूरी है. भारत कभी भी एक लंबे युद्ध के पक्ष में नहीं था, लेकिन भारत आतंकवादियों को एक कड़ा सबक सिखाना चाहता था और भारत ने सभी आतंकवादियों को सबक सीखा दिया है.

भारत ने सीजफायर का किया ऐलान

पाकिस्तान के आतंकवादी हमलों के खिलाफ भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में जवाबी कार्रवाई की. भारतीय सशस्त्र बलों की जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी सेना और पूरा देश घबरा गया. इसके बाद पाकिस्तान ने शनिवार (10 मई, 2025) को सीजफायर का ऐलान किया. जिसके बाद भारत ने भी सीजफायर पर सहमति जताई है. हालांकि, भारत ने पाकिस्तान से किसी भी सैन्य कार्रवाई को लेकर शर्तों के साथ युद्धविराम समझौता किया है.

डोनाल्ड ट्रंप ने किया था भारत-पाक के बीच सीजफायर में मध्यस्थता का दावा

उल्लेखनीय है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट करके दावा किया कि अमेरिका की मध्यस्थता के कारण ही भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौता संपन्न हुआ है.

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पोस्ट में लिखा, “संयुक्त राज्य अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी रात की बातचीत के बाद मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल सीजफायर समझौते को लेकर सहमत हो गए हैं. दोनों देशों को बधाई.”

पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने शेयर किया पोस्ट

वहीं, पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. अपने पोस्ट में पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने लिखा, “पाकिस्तान और भारत ने तत्काल प्रभाव से सीजफायर पर सहमति जताई है.” उन्होंने आगे लिखा, “पाकिस्तान ने हमेशा अपने संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को लेकर बिना किसी समझौते के इलाके में शांति और सुरक्षा के लिए कोशिश की है.”





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *