India Pakistan War Suspected remains found Una behadbhated village Mukesh Agnihotri visit ann
India Pakistan News: उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार (10 मई) को चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र की बेहड़-भटेड़ पंचायत का दौरा कर बीती रात गिरे संदिग्ध धातु उपकरण के घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने मौके पर स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली और उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस अवसर पर चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन बबलू, उपायुक्त जतिन लाल, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी तथा स्थानीय निवासी मौजूद रहे.
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि संदिग्ध वस्तु की जांच के लिए विशेषज्ञों की टीम कार्य में जुटी है और सुरक्षा से संबंधित सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं. उन्होंने प्रशासन को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए तथा आमजन से अपील की कि वे किसी भी अनजान वस्तु को न छुएं और ऐसी स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचित करें. उन्होंने यह भी आग्रह किया कि अफवाहों से बचें और पूरी सतर्कता बरतें.
देर रात लगभग 1:30 बजे चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र की बेहड़-भटेड़ पंचायत में पाकिस्तान द्वारा चलाया गया मिसाइल शेल गिरा।
सूचना मिलने पर सेना को तुरंत सूचित किया गया, और तब तक ऊना प्रशासन द्वारा शेल गिरने वाले स्थान व आसपास के क्षेत्र की घेराबंदी कर ली गई।
स्थानीय लोगों से… pic.twitter.com/Ijq8FFs7hJ
— Mukesh Agnihotri (@Agnihotriinc) May 10, 2025
‘मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है’
अग्निहोत्री ने इस मौके पर कहा कि भारतीय सेना देश की सुरक्षा के लिए पूरी तरह सक्षम है और आतंकी मंसूबों को नाकाम करने में तत्परता से जुटी है. आतंकिस्तान को उसकी भाषा में मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है और पूरा देश एकजुट होकर सेना के साथ खड़ा है.
त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच प्रक्रिया की गई आरंभ
गौरतलब है कि बीती रात लगभग 1:30 बजे बेहड़-भटेड़ पंचायत के एक निर्जन क्षेत्र में एक संदिग्ध धातु उपकरणनुमा निष्क्रिय टुकड़ा गिरने की सूचना प्राप्त हुई थी. स्थानीय नागरिकों ने तत्परता दिखाते हुए इसकी जानकारी प्रशासन को दी, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच प्रक्रिया आरंभ की गई.
ये भी पढ़ें: India Pak News: भारत-पाक बॉर्डर पर गोलीबारी, हिमाचल का जवान शहीद, CM सुखविंदर सिंह ने जताया दुख