Jairam Thakur expressed grief over martyrdom of Subedar Major Pawan Kumar ann
India Pakistan News: हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल के लाल सूबेदार मेजर पवन कुमार जरयाल की शहादत पर गहरा शोक प्रकट करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सूबेदार मेजर पवन कुमार की अदम्य वीरता और सर्वोच्च बलिदान की गाथा हमेशा गाई जाएगी.
हिमाचल समेत सम्पूर्ण राष्ट्र को उन पर गर्व है. अमर बलिदानी सूबेदार मेजर पवन कुमार के पिता जी भी सेना में अपनी सेवाएं दे चुके है. जयराम ठाकुर ने कहा कि उनके पिता श्री गरजो सिंह की बात की उन्होंने कहा, ‘उन्हें खुशी है कि उनका बेटा देश के काम आया’. धन्य हैं ऐसे पिता और उनकी बलिदानी संतान. राष्ट्र की सेवा में अपनी पीढ़ियां लगाने वाले परिवार को मैं शत-शत नमन करता हूं.
पाकिस्तान द्वारा की जा रही गोलीबारी में वीरभूमि हिमाचल प्रदेश के शाहपुर के रणबांकुरे सूबेदार मेजर पवन कुमार जी बलिदान हो गए, मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ है।
ईश्वर अमर बलिदानी सूबेदार मेजर श्री पवन कुमार जी की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिजनों को असह्य दुःख सहन… pic.twitter.com/wErnvDDWvr
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) May 10, 2025
‘पाकिस्तान बिलबिला उठा है’
जयराम ठाकुर ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा यह लड़ाई हम पर थोपी गई है. हमारे बेकसूर लोगों को मारने का जो पाप पाकिस्तान ने किया है उसकी उन्हें सज़ा मिल रही है. पाकिस्तान अब पूरी दुनिया में बेनक़ाब हो गया है. ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के सौ किलोमीटर अंदर हमला करके पाकिस्तान के टॉप आतंकियों को भारत ने ढेर कर दिया है. इस ऑपरेशन में मारे गए सभी आतंकी और उनके कमांडर मानवता के दुश्मन हैं. भारत के हजारों लोगों की हत्या के दोषी हैं. भारत ने आतंक के आकाओं को पाकिस्तान के भीतर उनके हेड क्वार्टर में घुस कर मारा है. जिससे पाकिस्तान बिलबिला उठा है और भारत में नागरिक ठिकानों को निशाना बनाकर हमला कर रहा है. लेकिन पाकिस्तान अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाएगा भारतीय सेना उसका डटकर जवाब दे रही है.
‘भारत की सेना भारत के सुरक्षा की गारंटी है’
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि देश के लोगों को हमारी सेना पर पूरा भरोसा है, हमारे नेतृत्व पर पूरा भरोसा है. पाकिस्तान हमारा बाल भी बांका नहीं कर सकता है. पूरी दुनिया आज भारत का रण कौशल देखकर चकित है. भारत का आत्म रक्षा उपकरण, एयर डिफेंस का नेटवर्क देखकर अचरज में है. पाकिस्तान के हर छोटे-बड़े हमले नाकाम हो रहे हैं. भारत अब पाकिस्तान के प्रमुख सुरक्षा प्रतिष्ठानों को तबाह कर चुका है. उनके कई एयर बेस, एयर डिफेंस सिस्टम को बर्बाद कर चुका है. भारत की सेना भारत के सुरक्षा की गारंटी है. भारत का नेतृत्व देश के सुरक्षा की गारंटी है. हमारा रक्षा कवच भेद पाना पाकिस्तान के बस की बात नहीं है.
उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि प्रशासन का सहयोग करें और उनके निर्देशों का अक्षरशः पालन करें. देश और प्रदेश में किसी भी प्रकार के खाद्य और रसद की कोई कमी नहीं है. केंद्र सरकार समेत तमाम जिम्मेदार एजेंसियों ने स्पष्ट कर दिया है कि देश में सभी वस्तुओं के भंडार भरे हुए हैं. इसलिए किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है.
ये भी पढ़ें: India Pak News: भारत-पाक बॉर्डर पर गोलीबारी, हिमाचल का जवान शहीद, CM सुखविंदर सिंह ने जताया दुख