Himachal Subedar Major Pawan Kumar Martyr in cross border shelling in Rajouri ANN
Major Pawan Kumar Martyr: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण जवाबी कारवाई में भारतीय सेवा के पंजाब रेजीमेंट के सूबेदार मेजर पवन कुमार को गोली लग गई. गोली लगने के कारण पवन कुमार शहीद हो गए. शहीद का पार्थिव शरीर रविवार को कांगड़ा स्थित उनके पैतृक गांव शाहपुर पहुंचा जहां लोगों ने उनको श्रद्धांजलि देकर अंतिम विदाई दी.
शहीद का पार्थिव शरीर जैसे ही उनके घर पहुंचा तो हर तरफ से चीख- पुकार की आवाजें आने लगी. शहीद के पिता ने भी अपने बेटे को श्रद्धांजलि दी. भारतीय सेना की ओर से पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी गई.
मेजर पवन कुमार को उनके छोटे भाई ने मुखाग्नि दी.सांसद राजीव भारद्वाज, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने शहीद को श्रद्धांजलि दी. वहीं विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानीया ने भी श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनकी कमी को हम कभी पूरा नहीं कर सकते.
सांसद राजीव भारद्वाज ने कहा कि पाकिस्तान पर हमलावर होते हुए कहा कि पाकिस्तान ने भारत की बहनों का सिंदूर उजाड़ा था और अब पाकिस्तान को इसका करारा जवाब मिल गया है और पवन कुमार की शहादत से सारा देश शोकाकुल है और हिमाचल में भी शोक की लहर है.
इसे भी पढ़ें: भारत पाक सीमा पर तनाव से चिंतित हिमाचल के बौद्ध भिक्षु, शिमला के पंथाघाटी में किया ये बड़ा काम